Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentRajesh Khanna: जब राजेश खन्ना ने कहा था- 'एक्टिंग और करियर की...

Rajesh Khanna: जब राजेश खन्ना ने कहा था- ‘एक्टिंग और करियर की ऐसी की तैसी…’, जानें ‘काका’ के बारे में


ऐप पर पढ़ें

Rajesh Khanna Birth Anniversary: 29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का जन्म हुआ था। राजेश खन्ना का स्टारडम इतना तगड़ा था कि एक ओर जहां लड़कियां कभी उनकी सफेद कार को चूम कर लाल कर देती थीं, तो कभी खून से चिट्ठियां लिखती थीं। राजेश खन्ना को प्यार से काका कहा जाता था और उनका असली नाम जतिन खन्ना था। राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सी (Rajesh Khanna Birth Anniversary) पर आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ बातें और किस्से….

जतिन खन्ना कैसे बने राजेश कन्ना

राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था, बताया जाता है कि उन्होंने अपने अंकल की सलाह पर बॉलीवुड में एंट्री से पहले अपना नाम राजेश खन्ना रख लिया था। ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि राजेश खन्ना जैसा स्टारडम कभी किसी और एक्टर के लिए देखने को नहीं मिला। राजेश खन्ना की तस्वीरों तक से कई लड़कियों ने शादी की थी। वहीं कई लड़कियां तो राजेश खन्ना की फिल्मों को डेट मानती थीं और खूब सज-धज कर फिल्में देखने जाती थीं।

एक्टिंग और करियर की ऐसी की तैसी…

राजेश खन्ना की सिनेमाई पारी एक टैलेंट हंट शो जीतने के बाद शुरू हुई थी। राजेश खन्ना की पहली फिल्म ‘राज’ थी, हालांकि रिलीज पहले ‘आखिरी खत’ हुई थी। राजेश खन्ना के बारे में मशहूर था कि वो अहंकारी थे और सेट पर हमेशा लेट आते थे। इस पर राजेश पर ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार’ लिखने वाले यासिर उस्मान ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मैंने लोगों से पूछा कि क्या ये ‘राज’ के वक्त से ही था, तो पता चला कि शुरू से ही ऐसा था। जब पहले दिन इनकी शूटिंग थी तो इन्हें सुबह आठ बजे बुलाया गया था लेकिन ये आदत के मुताबिक 11 बजे पहुंचे। सब लोग देख रहे थे कि ये तो नया लड़का है, उनका पहला शूट है, ऐसा कैसे कर सकता है। कुछ लोगों ने उन्हें घूरकर देखा.. थोड़ी डांट भी लगाई सीनियर टेक्नीशियंस ने। इन्होंने कहा- देखिए एक्टिंग और करियर की ऐसी की तैसी…. मैं किसी भी चीज के लिए अपना लाइफ-स्टाइल नहीं बदलूंगा।”

राजेश खन्ना को राजेश खन्ना देते थे टक्कर

फिल्म आराधना से राजेश खन्ना को सक्सेस मिली और ऐसी मिली कि हर जगह सिर्फ उनकी ही बातें होती थीं। राजेश खन्ना की फिल्मों का क्लैश उनकी ही फिल्मों से होता था और दर्शक दोनों ही फिल्मों को पसंद करते थे। राजेश खन्ना ने बैक टू बैक 13-14 हिट फिल्में दीं, जिन में कोई ‘जुबली हिट’ तो कोई ‘ब्लॉकबस्टर’होती थी। कहा जाता है कि जितने भी बड़े थियेटर थे, उनमें छह सात महीने से सिर्फ राजेश खन्ना की ही फिल्में चल रही थीं।

राजेश खन्ना की लव स्टोरी

32 साल के राजेश खन्ना की शादी 17 साल की डिंपल कपाड़िया से हुई थी और उसके पहले उन्होंने करीब 7 साल तक अंजू महेंद्र को डेट किया था। राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी हुईं। वहीं फिल्म ‘बॉबी के बाद बच्चों की परवरिश के लिए डिंपल ने फिल्मों से 12 साल का ब्रेक लिया था। कहा जाता है कि टीना मुनीम संग राजेश की नजदीकियों के चलते 1982 में राजेश और डिंपल अलग हो गए। यासिर उस्मान ने इससे जुड़े किस्से में बताया था कि बकौल अंजु, राजेश खन्ना चाहते थे कि वो भी उनके साथ सुपरस्टार जैसा बर्ताव करें, जो उनके लिए मुश्किल था। ऐसे में दोनों के बीच दूरी आ गई। यासिर उस्मान कहते हैं, ‘जब राजेश खन्ना की बारात बांद्रा से जुहू जा रही थी तो उन्होंने उसका रास्ता बदला और वो उसे अंजू महेंद्रू के घर के सामने से ले कर गए। शायद राजेश खन्ना के चरित्र में ये चीज हमेशा से थी कि बताता हूं मैं क्या चीज हूं। ये अलग बात है कि बाद में उनकी अंजू महेंद्रू से दोस्ती हो गई।’

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments