हाइलाइट्स
ट्रुथ एंड डेयर खेलते समय आप पार्टनर से उनके पास्ट के बारे में सवाल पूछ सकते हैं.
पार्टनर से कुछ हाइपोथेटिकल सवाल करके आप गेम की हैप्पी एंडिंग कर सकते हैं.
Tips for Strong Relationship: रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए लोग कई कोशिशें करते हैं. ऐसे में कुछ लोग पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं. तो कई लोग पार्टनर के साथ डिनर प्लान कर लेते हैं. क्या आप जानते हैं कि कुछ गेम्स खेलकर भी आप अपने रिश्ते को मजबूत (Strong relationship) बना सकते हैं. जी हां, रिलेशनशिप में कुछ खेल खेलने से न सिर्फ आपके रिश्ते में प्यार बढ़ेगा बल्कि सच भी सामने आ जाएगा. बचपन में खेला जाने वाला ये खेल आपके रिश्ते में प्यार और सच्चाई का डबल डोज लगा सकता है. वहीं ट्रुथ एंड डेयर खेलते समय पार्टनर से कुछ सवाल पूछकर आप अपने रिश्ते की डोर को भी मजबूत कर सकते हैं. आइए जानते हैं कपल्स के लिए ट्रुथ एंड डेयर से जुड़े कुछ सवालों के बारे में.
पास्ट के बारे में सवाल पूछें
ट्रुथ एंड डेयर खेलते समय आप अपने पार्टनर से उनके पास्ट के बारे में सवाल पूछ सकते हैं. पेरेंट्स से छुपाए गए राज, सीक्रेट क्रश, अब तक की सबसे खराब डेट और उनके क्रेजी कामों से जुड़े सवाल आप पार्टनर के सामने रख सकते हैं. साथ ही आप उनसे ये भी जान सकते हैं कि अगर उन्हें पास्ट में जाने का मौका मिले तो वो किस पल को फिर से जीना पसंद करेंगे.
ये भी पढ़ें: एक-दूसरे के प्रति आभार जताना, थैंक यू कहना भी जरूरी, रिश्तों में बना रहेगा प्यार
रिलेशनशिप से जुड़े सवाल करें
ट्रुथ एंड डेयर के दौरान पार्टनर से कुछ पर्सनल सवाल करके आप अपने रिश्ते की गलफहमियों को दूर कर सकते हैं. जैसे कि आप पार्टनर से पूछ सकते हैं कि उन्होंने आपसे आखिरी बार झूठ कब बोला था. या फिर आपके साथ उन्हें अपना भविष्य कैसा दिखता है, वो आखिरी बार कब रोए थे और उन्होंने आपसे कौन सी बातें छुपाई हैं.
मजेदार सवाल पूछें
ट्रुथ एंड डेयर गेम को दिलचस्प बनाने के लिए आप पार्टनर से कुछ मजेदार सवाल भी कर सकते हैं. ऐसे में आप पार्टनर से उनका अजीब निकनेम, अजीब गिफ्ट, उनकी सेल्फी के नम्बर्स, पहली बार नशा करने का एक्सपीरियंस और शोरूम से चीजें चुराने जैसी बातें पूछ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, कभी न करें ये गलतियां
रिलेशनशिप की खामियां पता करें
ट्रुथ एंड डेयर खेलते समय पार्टनर से रिलेशनशिप की कमियां जानकर आप रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश कर सकते हैं. जैसे कि आप पार्टनर से अपनी सबसे बुरी आदत या आपकी किस बात पर उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा आता है. उन्होंने कब आपके साथ असहज महसूस किया है या क्या आपके पार्टनर को कभी आपसे शर्मिंदा होना पड़ा है. ये बातें पूछकर आप खुद में सुधार कर सकते हैं.
हाइपोथेटिकल सवाल करें
पार्टनर से कुछ हाइपोथेटिकल सवाल करके आप गेम की हैप्पी एंडिंग कर सकते हैं. मसलन पार्टनर की कोई तीन ख्वाहिश जिसे वो पूरा करना चाहते हैं, अगर आपके सामने कोई जिन्न आ गया तो वो उससे क्या विश मांगेगे या फिर उनका सबसे बड़ा ड्रीम क्या है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Relationship
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 07:44 IST