[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से राज्य के 35 जिलों में 28 और 29 अक्टूबर 2023 को होने जा रही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस परीक्षा में राज्यभर में करीब 20 लाख अभ्यर्थियों द्वारा भाग लेने की संभावना है।यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। मेरठ जनपद में परीक्षा के लिए 56 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिसमें दो पालियों के अनुसार 55 हजार 728 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा को लेकर केंद्रों की व्यवस्था को परखा जाने लगा है। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी दुरस्त करने के लिए कहा गया है और कुछ जगहों पर केंद्रों को व्यवस्थित भी कर लिया है। इसके अलावा डीआईओएस कार्यालय में भी कंट्रोल रूप की व्यवस्था हो गई है। यह परीक्षा लगभग 35 जिलों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा में पहली पाली सुबह दस बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्रके साथ एक आईडी प्रमाण पत्र जरुर साथ लेकर आना होगा। परीक्षा के लिए केन्द्रों पर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात होंगे। केन्द्र अधीक्षक के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य कार्य करेंगे। सीसीटीवी दुरुस्त कराए जा रहे हैं।
यूपीएसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में रिकार्ड तोड़ 20 लाख युवाओं ने आवेदन किए हैं। इससे पहले 2022 में 34 लाख ने और साल 2021 में पीईटी के लिए 20.73 लाख ने आवेदन किए थे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए पीईटी में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है। पीईटी परीक्षा 28 व 29 अक्तूबर को 35 जिलों के 1058 केंद्रों पर होगी।
आपको बता दें कि पीईटी के एडमिट कार्ड 19 अक्टूबर को आयोेग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं।
Direct Link Download UPSSSC PET Admit Card 2023
[ad_2]
Source link