Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeLife StyleKarwa Chauth 2023: करवा चौथ पर लगवानी है डिजाइनिंग मेहंदी? सज गया...

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर लगवानी है डिजाइनिंग मेहंदी? सज गया बाजार, जानें कितना होगा खर्च?


अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार का अपना ही अलग महत्व होता है. इस दिन महिलाएं पूरी तरह से सज संवर कर सोलह श्रृंगार करके पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, लेकिन इस सोलह श्रृंगार में अगर हाथों पर मेहंदी ना लगी हो तो इसे अधूरा ही माना जाता है. इसीलिए करवा चौथ पर हाथों पर मेहंदी लगवाना जरूरी होता है. यही वजह है कि हर साल की तरह इस साल भी लखनऊ में करवा चौथ पर मेहंदी लगवाने के लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है.

लखनऊ के कई ऐसे बाजार हैं जहां पर आप जाकर दोनों हाथों और पैरों में मेहंदी लगवा सकती हैं. यहां की कीमतें भी बेहद कम होती हैं. खास तौर पर लखनऊ का पत्रकारपुरम, निशातगंज, इंदिरा नगर, भूतनाथ मार्केट, राजाजीपुरम का ई-ब्लॉक मार्केट और तो और हजरतगंज में लवलेन मार्केट के पास मेहंदी लगाने के लिए लोग बैठने लगे हैं और अभी करवा चौथ की बुकिंग चल रही है. करवा चौथ के दो दिन पहले यहां पर महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए पहुंचने लगेंगी.

यहां सज गया है मेहंदी का बाजार
अगर आपको हाथों में मेहंदी लगवानी है तो पत्रकारपुरम, निशातगंज बाजार, भूतनाथ मार्केट, इंदिरा नगर, गोल मार्केट, अलीगंज बाजार, राजाजीपुरम का ई ब्लॉक बाजार, गोमती नगर का पत्रकारपुरम और चौक का चौराहा इन जगहों पर मेहंदी की बुकिंग शुरू हो चुकी है. यहां पर मेहंदी लगाने के लिए लोग भी बैठने लगे हैं.

पति का नाम लिखवाने के 100 रुपए
सभी बाजारों में मेहंदी लगवाने की कीमत अलग-अलग है. अगर आप अपने पति का नाम मेहंदी पर लिखवाती हैं तो सिर्फ उसके लिए ही आपको 100 रूपए देने होंगे. जबकि अगर आप दोनों हाथों पर मेहंदी लगवाएंगी तो इसके लिए आपको 200 रूपए देने होंगे लेकिन 200 रूपए में आपको एक साधारण मेहंदी ही मिलेगी लेकिन अगर आपको लेटेस्ट ट्रेंडिंग और स्टाइलिश मेहंदी लगवानी है तो उसके लिए आपको 500 रूपए तक खर्च करने होंगे. वहीं अगर आपको दोनों हाथों और दोनों पैरों पर लेटेस्ट ट्रेंडिंग और खूबसूरत मेहंदी लगवानी है तो इसके लिए आपको हजार रुपए तक खर्च करने होंगे.

इसके बिना अधूरा है सोलह श्रृंगार
भूतनाथ मार्केट के कोकून मेकअप स्टूडियो में मेहंदी लगवाने के लिए पहुंची राधा सिंह ने बताया कि उन्हें करवा चौथ शहर के बाहर मानना है, ऐसे में खरीदारी पूरी कर ली है, तैयारी पूरी है. मेहंदी बाहर लगवाने का वक्त नहीं मिलेगा इसीलिए आज ही लखनऊ में मेहंदी अपने हाथों पर लगवा रही हैं. सोलह श्रृंगार मेहंदी के बगैर अधूरा होता है इसीलिए सबसे पहले मेहंदी को ही महत्व दिया जाता है.

Tags: Life18, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments