ऐप पर पढ़ें
Vande Bharat Express: अक्सर लोग दक्षिण भारत का सफर करने की इच्छा रखते हैं लेकिन अलग-अलग राज्य और शहर होने की वजह से उन्हें यह प्लान मुश्किलों भरा लगता है। मगर चिंता करने की कोई बात नहीं। यात्रियों के लिए रेलवे ने खास दिवाली का तोहफा देने का ऐलान कर दिया है। सुदूर राज्य केरल के लिए रेलवे तीसरी वंदे भारत शुरू करने जा रहा है। यह खास वंदे भारत ट्रेन दक्षिण के तीन राज्यों के बड़े शहरों – बेंगलुरु, चेन्नई और एर्नाकुलम को जोड़ने वाली है। इस खास ट्रेन से यात्री बारी-बारी से तीनों राज्यों को घूमने के लिए अपनी प्लानिंग कर सकते हैं।
इस ट्रेन का पुख्ता टाइम टेबल अभी आना बाकी है, मगर रिपोर्ट्स की मानें तो यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और दोपहर 1.30 बजे के आसपास एर्नाकुलम पहुंचेगी। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक यह सर्विस वीकेंड की भीड़भाड़ को करने के लिए शुरू किया जा रहा है।
केरल में फिलहाल दो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। ये ट्रेनें तिरुवनंतपुरम-कासरगोड रूट पर चलती हैं। दिवाली को लेकर होने वाली भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। दक्षिण रेलवे ने ट्रेन में अतिरिक्त रैक का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। केरल को पिछले सितंबर में दूसरी वंदे भारत दी गई थी, इसे प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रेलवे का प्लान मार्च 2024 तक 75 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का है। अब तक रेलवे राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में वंदे भारत की सेवा शुरू कर चुकी है। वंदे भारत देश में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन हैं, मगर केरल को आवंटित ट्रेन और राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे तेज हैं। बताया गया है कि इसकी गति समान रूट पर चलने वाली ट्रेनों से तीन घंटे तेज है।