Home Education & Jobs AIIMS भर्ती : एम्स भोपाल में ग्रुप-सी पदों पर निकलीं 357 वैकेंसी, आवेदन फीस 1200 रुपये

AIIMS भर्ती : एम्स भोपाल में ग्रुप-सी पदों पर निकलीं 357 वैकेंसी, आवेदन फीस 1200 रुपये

0
AIIMS भर्ती : एम्स भोपाल में ग्रुप-सी पदों पर निकलीं 357 वैकेंसी, आवेदन फीस 1200 रुपये

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

एम्स भोपाल में ग्रुप सी के 357 नॉन फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2023 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार www.aiimsbhopal.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों में 177 पद अनारक्षित हैं। 89 ओबीसी, 42 एससी , 20 एसटी और 29 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-1 से लेवल-5 तक का वेतन मिलेगा। इस भर्ती में चयन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट (पद के मुताबिक) में प्रदर्शन के आधार पर होगा। 

पदों का ब्योरा

हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड III ( नर्सिंग ऑर्डर्ली ) – 106 पद

लैब अटेंडेंट ग्रेड II – 41

मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन – 38

फार्मासिस्ट ग्रेड II – 27

वायरमैन – 20

सैनिटरी इंस्पेक्टर ग्रेड II – 18

प्लंबर – 15

आर्टिस्ट – 14

कैशियर – 13

ऑपरेटर (ई एंड एम), लिफ्ट ऑपरेटर – 12

जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर (रिसेप्शनिस्ट) – 5

मेनिफोल्ड टेक्निशियन  (गैस स्टीवार्ड ) / गैस कीपर – 6

इलेक्ट्रिशन – 6

मैकेनिक (एसीआर एंड आर) – 6

डार्क रूम असिस्टेंट ग्रेड II – 5

असिस्टेंट लॉन्ड्री सुपरवाइजर – 4

डिस्पेंसिंग अटेंडेंट – 4

मैकेनिक – 4

लाइब्रेरी अटेंडेंट ग्रेड II – 3

गैस / पंप मैकेनिक – 2

लाइनमैन (इलेक्ट्रिकल) – 2

टेलर ग्रेड III- 2

लैब टेक्नीशियन – 1

फार्मा केमिस्ट , केमिकल एग्जामिनर – 1

कोडिंग क्लर्क – 1

मैनिफोल्ड रूम अटेंडेंड – 1

 

पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें 

सर्वाधिक पद हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड III के हैं। इसके लिए 10वीं एवं हॉस्पिटल सर्विसेज सर्टिफिकेट कोर्स वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 0

चयन – सीबीटी और स्किल टेस्ट । सीबीटी में कम से कम 35 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है। स्किल टेस्ट महज क्वालिफाइंग होगा। हर पद के सीबीटी का सिलेबस बाद में एम्स भोपाल की वेबसाइट पर जारी होगा। 

सीबीटी में 100 अंक के 100 प्रश्न आएंगे। पेपर 90 मिनट का होगा। गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। सीबीटी के मार्क्स के आधार पर पदवार मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

आवेदन फीस 

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 1200 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग – 600 रुपये

[ad_2]

Source link