[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
UPSSSC PET 2nd Day Exam: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में दूसरे दिन रविवार को दोनों पालियों में कुल 27 सॉल्वर पकड़े गए। प्रदेश के 35 जिलों में 1058 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में दूसरे दिन भी 37.1 फीसदी अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। दूसरे दिन की परीक्षा के लिए कुल 1003768 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिसमें से 372442 ने परीक्षा छोड़ दी।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में नकलचियों और सॉल्वरों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है। आयोग के अनुसार दोनों दिन की परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई हैं। रविवार को कानपुर नगर जिले में पहली पाली में अरविंद कुमार यादव के नाम से परीक्षा देते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया, उसने शनिवार को पहली पाली में भी अरविंद कुमार के नाम से परीक्षा में हिस्सा लिया था। नाम बदलकर दो बार परीक्षा देने के कारण उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को दोनों पालियों की परीक्षा में 38 व्यक्तियों को सॉल्वर के रूप में तथा दो अन्य व्यक्तियों को ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करते पकड़ा गया था।
सुलतानपुर में परीक्षा के दौरान रविवार को ब्लूटूथ लेकर केंद्र पर पहुंचे एक परीक्षार्थी को केंद्र व्यवस्थापक ने दबोच लिया। आरोपी युवक जौनपुर जिले का रहने वाला है। राणा प्रताप पीजी कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीके त्रिपाठी ने बताया कि पहली पाली में आयुष सिंह यादव निवासी मड़ियाहूं कक्ष संख्या 17 में ब्लूटूथ के सहारे परीक्षा दे रहा था। इसी केन्द्र पर शनिवार को दूसरी पाली की परीक्षा में बिहार का एक सॉल्वर गिरफ्तार किया गया था। आजमगढ़ में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक सॉल्वर को बायोमीट्रिक मशीन से आंख की पुतली मिसमैच होने के बाद पकड़ा गया। कक्ष निरीक्षक ने बिहार के गोपालगंज निवासी इस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। यह युवक शिब्ली नेशनल इंटर कालेज में विकास यादव के नाम पर परीक्षा दे रहा था। अयोध्या में भी पीईटी में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते बिहार के एक युवक को पकड़ा गया। अयोध्या के सआदतगंज स्थित टाइनी टाट्स स्कूल में आयोग की टीम ने उसे पकड़ा। इसी तरह कानपुर व बांदा में दो-दो और उन्नाव में एक सॉल्वर को पकड़ा गया। अलीगढ़ के गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज में दूसरे परीक्षार्थी के नाम पर परीक्षा देने पहुंचे एटा के कमल प्रताप को पकड़ा गया।
आपको बता दें कि पीईटी परीक्षा के पहले दिन शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 को पहले दिन गैंग सरगना समेत 49 सॉल्वर गिरफ्तार हुए थे।
[ad_2]
Source link