ऐप पर पढ़ें
तेजी से बढ़ते प्रदूषण के चलते संक्रमण और बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और आपकी समस्याएं कम करने के लिए एयर-प्यूरिफायर्स मार्केट का हिस्सा बने हैं। होम अप्लायंसेज ब्रैंड Dyson की ओर से भारत में नया एयर प्यूरिफायर लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस का नाम ब्रैंड ने Dyson Pure Cool Gen 1 रखा है और इसमें कंपनी की कोर फिल्टरेशन और एयरफ्लो टेक्नोलॉजी दी गई है।
नया एयर-प्यूरिफायर यूजर्स को प्रदूषण से छुटकारा देता है और इसे कंपनी के मौजूदा एयर प्यूरिफायर पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाया गया है। भारतीय मार्केट में नए प्रोडक्ट को कंपनी 39,900 रुपये कीमत पर लेकर आई है और इसपर 7000 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। इस छूट के चलते डिवाइस का इफेक्टिव प्राइस 32,900 रुपये रह जाता है। इसे कंपनी वेबसाइट और डेमो स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
Netflix यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब पासवर्ड शेयर किया तो देने पड़ेंगे पैसे
ऐसे हैं Dyson एयर प्यूरिफायर के फीचर्स
कंपनी का कहना है कि इस एयर प्यूरिफायर के साथ 99.95 पर्सेंट प्रदूषण से छुटकारा मिल जाएगा और यह 0.1 माइक्रॉन्स तक साइज वाले कणों से भी HEPA H13 फिल्टर के चलते फिल्टर कर देता है। इसके जरिए हर तरह के प्रदूषण वाले कण हवा से अलग किए जा सकते हैं, जिनमें धूल और प्रदूषक (PM2.5 से लेकर PM10) शामिल हैं। इसके अलावा रिपोर्टिंग लेवल्स की रियल-टाइम जानकारी LCD स्क्रीन पर मिल जाती है।
भारत के राहुल ने छोड़ी 6.6 करोड़ रुपये की नौकरी, मेटा छोड़कर शुरू किया खुद का स्टार्टअप
नए एयर प्यूरिफायर में खास माइट मोड दिया गया है, जिससे रात में सोते वक्त यह ज्यादा आवाज नहीं करता। इसके अलावा डिस्प्ले भी डिम हो जाता है। यूजर्स चाहें तो इसमें स्लीप टाइमर भी लगा सकते हैं। यह एयर प्यूरिफायर 290 लीटर प्रति सेकेंड का एयरफ्लो डिलीवर कर सकता है। कंपनी का कहना है कि इसे रियल-वर्ल्ड कंडीशन में टेस्ट किया गया है और इसमें कोर-फिल्टरेशन दिया गया है।