Friday, April 11, 2025
Google search engine
HomeNationalअखिलेश यादव की रैली में साइकिल चलाते-चलाते सपा नेता की मौत, हार्ट...

अखिलेश यादव की रैली में साइकिल चलाते-चलाते सपा नेता की मौत, हार्ट अटैक की आशंका


ऐप पर पढ़ें

सपा की साइकिल रैली में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर आए केकेसी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और राज्य कार्यकारिणी सदस्य रविभूषण यादव राजन (52) की मौत हो गई। रैली में उनकी साइकिल लड़खड़ाने लगी और साथियों ने जब तक उन्हें संभाला, वे बेहोश हो गए। उन्हें आनन-फानन में मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत करार दिया। परिजनों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। 

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर दूसरे जिलों से साइकिल रैली में आए कार्यकर्ताओं का स्वागत सोमवार को था। यहीं अखिलेश यादव भी पहुंचे। साइकिल रैली जैसे ही आयी, सपा मुखिया भी साइकिल पर सवार हो गए। उनके साथ मलिहाबाद के तिलसुवा गांव निवासी रविभूषण भी रैली में आगे बढ़े। साइकिल रैली जनेश्वर पार्क की ओर बढ़ने लगी।

इस दौरान अंसल सिटी के पास जलसा रिसार्ट, एचसीएल, खुर्दही बाजार, प्लासियों मॉल के पास स्वागत हुआ। मॉल के पास ही रवि अचानक साइकिल से गिर पड़े। उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। अस्पताल में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस पहुंची तो शव का पंचनामा किया गया। बाद में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। 

कोई बोला कार में थे तो किसी ने साइकिल पर बताया

रविभूषण को दिल का दौरा पड़ा तो वह साइकिल चला रहे थे या गाड़ी में थे। इस पर संशय है। रिश्तेदारों का कहना है कि वह अखिलेश यादव की रैली में साइकिल से चल रहे थे। कई सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अखिलेश यादव के आने से पहले दौरा पड़ा था। डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल का कहना है कि सपा कार्यकर्ता की मौत की सूचना मिली थी। इस सम्बन्ध में किसी ने आरोप नहीं लगाया है। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का कहना है कि अखिलेश यादव के आने से पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। 

आज अखिलेश जाएंगे घर

सपा कार्यकर्ता की मौत पर पार्टी के कई लोगों ने दुख जताया है। सपा प्रवक्ता ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव मंगलवार को रवि के मलिहाबाद स्थित घर पर परिवारीजनों से मिलने पहुंचेगे। इस दौरान सपा नेता को श्रद्धांजलि भी दी जायेगी। राजन की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। परिवार में उनकी पत्नी अर्चना व बेटा ध्रुव (10) और बेटी निक्की (8) के अलावा अन्य सदस्य है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments