गुलशन कश्यप/जमुई : धनतेरस के दौरान लोग अपने घरों के लिए सामान खरीदते हैं. लोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से लेकर वाहन, बर्तन, सोना चांदी के आभूषण जैसे सामग्री की खरीदारी करते हैं. लेकिन इस वर्ष दिवाली के ठीक पहले खरीदारी का एक बड़ा ही शुभ मुहूर्त बन रहा है. इस महासंयोग में सामग्री की खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है और ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर इस मुहूर्त में सामान की खरीदारी की गई तो माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है.
दरअसल, दिवाली से ठीक पहले दो दिनों तक पुष्य नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है. ज्योतिषाचार्य प्रदीप आचार्य बताते हैं कि शनिवार 4 नवंबर और रविवार 5 नवंबर को पुष्य नक्षत्र रहेगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी. परंतु शनिवार सुबह 7:57 बजे से इसकी शुरुआत होगी जो रविवार सुबह 10:30 बजे तक रहेगा.
व्यापारियों के साथ सभी लोगों के लिए होगा अति लाभकारी
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 27 नक्षत्र में पुष्य नक्षत्र को राजा माना गया है. इस बार शनिवार को पूरा दिन होने से यह अत्यंत शुभ है. इसके अलावा रविवार का भी एक शुभ संयोग इस नक्षत्र पर बना है. उन्होंने कहा कि यह नक्षत्र हर वर्ग के लिए लाभदायक होगा. व्यापारी रविवार को सर्वार्थ सिद्धि योग से नया कारोबार शुरू कर सकते हैं.
वह नई दुकान खरीद सकते हैं, नया प्रोजेक्ट से जुड़े काम शुरू कर सकते हैं. युवा इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, मशीन, वाहन इत्यादि की खरीदारी कर सकते हैं. महिलाओं के लिए सोने चांदी के आभूषण, सिक्के, बर्तन, मूर्तियां खरीदना शुभ फलदायक होगा. निवेश के इच्छुक लोग संपत्ति, भवन, भूमि निवेश की योजनाएं, पॉलिसी एफडी में राशि लगाएं यह बहुत फालदाई होगा.
राशि के अनुसार से यह चीजें खरीदना रहेगा शुभ
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि पुष्य नक्षत्र पर मेष राशि के लोग भवन, भूमि, उपकरण और निवेश कर सकते हैं. वृषभ राशि के लोग चांदी की देव प्रतिमा, आभूषण, अनाज खरीद सकते हैं. मिथुन राशि के लोग नए कारोबार, खाद्य पदार्थ व इनसे जुड़े काम कर सकते हैं. कर्क राशि के लोग डेयरी, कपास आदि सफेद वस्तु का कारोबार कर सकते हैं. सिंह राशि के लोग सोना, चांदी का आभूषण एवं धातु से बने बर्तन की खरीदारी कर सकते हैं.
कन्या राशि के लोग मेडिकल, चिकित्सा उपकरण आदि में निवेश तथा खाद्य पदार्थ की सप्लाई कर सकते हैं. तुला राशि के लोग हार्डवेयर से संबंधित सामान के साथ भवन, भूमि में निवेश कर सकते हैं. वृश्चिक राशि के लोग भवन, भूमि सोना चांदी और धातु आदि में निवेश की खरीदारी कर सकते हैं. धनु राशि के लोग सोना, चांदी, कपड़े, अनाज, तिलहन में निवेश कर सकते हैं, यह उनके लिए लाभप्रद रहेगा. मकर राशि के लोग वाहन, मशीनरी, भूमि में निवेश कर सकते हैं. कुंभ राशि के लोग पशु आहार, कपास, तिलहन आदि की खरीद करें जबकि मीन राशि के लोग चावल, ज्वार, मक्का, बाजरा में निवेश करें तो उनके लिए काफी शुभकारी होगा.
.
Tags: Bihar News, Diwali, Local18, Religion 18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 16:11 IST