Home National फ्री धार्मिक यात्रा, पेंशन दोगुनी… जानें किस राज्‍य में बुजुर्गों, व्‍यापारियों, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं को मिला दिवाली का ‘बड़ा तोहफा’

फ्री धार्मिक यात्रा, पेंशन दोगुनी… जानें किस राज्‍य में बुजुर्गों, व्‍यापारियों, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं को मिला दिवाली का ‘बड़ा तोहफा’

0
फ्री धार्मिक यात्रा, पेंशन दोगुनी… जानें किस राज्‍य में बुजुर्गों, व्‍यापारियों, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं को मिला दिवाली का ‘बड़ा तोहफा’

[ad_1]

चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट की सोमवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं.इसमें राज्‍य के बुजुर्गों और जंग में शामिल रहे पूर्व सैनिकों की पेंशन राशि भी बढ़ा दी गई है. इसके तहत जहां पंजाब के बुजुर्गों को देश के अलग-अलग धार्मिक स्‍थानों पर मुफ्त यात्रा कराई जाएगी. वहीं युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं को मिलने वाली पेंशन राशि को भी बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है. सरकार ने इनके साथ ही व्‍यापारियों को भी दिवाली का तोहफा दिया है.

पंजाब कैबिनेट की बैठक के बाद जानकारी देते हुए वित्‍त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा की कई मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिसमें जनता के पक्ष के फैसले लिए गए हैं. अलग-अलग विभागों ने अपने-अपने एजेंडे भेजे थे, जिसमें सबसे अहम एजेंडा है कि पंजाब सरकार की तरफ से नई योजना शुरु की गई है, जिसका नाम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम है. इसके तहत बुजुर्गों को देश के अलग-अलग धार्मिक स्थानों की मुफ्त यात्रा कराई जाएगी.आने वाले समय में इन्‍हें ट्रेन और बसों के रास्ते यात्रा करवाई जाएगी, जिसमें गुरुपर्व के मौके पर पंजाब में इसकी शुरुआत होगी. इसके लिए 40 करोड़ रुपये आरक्षित किए गए हैं. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के लिए एक सब कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, कुलदीप सिंह धालीवाल और लालजीत भुल्लर शामिल हैं.

कहां-कहां कराई जाएगी धार्मिक यात्रा
हजूर साहिब, पटना साहिब, वाराणसी, आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो, माता नैना देवी, माता चिंतपूर्णी, ज्वाला जी मंदिर, सालासर बाला जी

चीमा ने कहा की पंजाब राज्य के जो पूर्व सैनिक (War vetners) की विधवाओं को मिलने वाली पेंशन को बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने का फैसला लिया गया है.

उनके अनुसार, दिव्यांग सैनिकों के लिए जो सैनिक 76 से 100 प्रतिशत तक दिव्यांग हैं, उनकी एक्‍स ग्रेशिया राशि 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख.. 51 से 75 प्रतिशत दिव्यांग सैनिकों के लिए एक्‍स ग्रेशिया राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख, 25 से 50 प्रतिशत दिव्यांग सैनिकों के लिए यह राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक करने का फैसला लिया है.

फ्री धार्मिक यात्रा, पेंशन दोगुनी... जानें किस राज्‍य में बुजुर्गों, व्‍यापारियों, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं को मिला दिवाली का 'बड़ा तोहफा'

इसके अलावा व्यापारियों के लिए अहम फैसला लिया गया है, जब अरविंद केजरीवाल पंजाब में आए थे तब व्यापारियों ने उन्‍हें काफी समस्याएं उन्हें बताई थी. इसमें पंजाब सरकार ने वैट सहित अलग तरह के 1 करोड़ तक के बकाया टैक्स OTS के तहत 50 प्रतिशत तक माफ करने का फैसला लिया है. यह स्कीम 15 नवंबर से शुरू होकर 15 मार्च तक जारी रहेगी.

Tags: Bhagwant Mann, Punjab news, Religious

[ad_2]

Source link