
[ad_1]
हाइलाइट्स
यह ट्रेन टूर पैकेज पूरे 8 रात और 9 दिन का है.
राजकोट से होगी पैकेज की शुरुआत.
तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै घूमने का मौका
नई दिल्ली. अगर आप दक्षिण भारत के मशहूर तीर्थ स्थलों में घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै घूमने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज की शुरुआत राजकोट से होगी. आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 8 रात और 9 दिनों की होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह यात्रा स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री राजकोट, साबरमती, वडोदरा, कल्याण और पुणे स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.
“Get your hands on our South India Divine package,curated exclusively for you! The package, full of spirituality and mystique costs ₹ 13900/- onwards pp*
Check out more https://t.co/6JDX1HnPQU“@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #AzadiKiRail pic.twitter.com/z4sU34RMcV— IRCTC (@IRCTCofficial) December 29, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, Online business, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 06:15 IST
[ad_2]
Source link