Home Business IRCTC Tour Package: तिरुपति से रामेश्वरम तक घूमने का मौका, ₹13,900 में 9 दिन सैर कराएगा आईआरसीटीसी

IRCTC Tour Package: तिरुपति से रामेश्वरम तक घूमने का मौका, ₹13,900 में 9 दिन सैर कराएगा आईआरसीटीसी

0
IRCTC Tour Package: तिरुपति से रामेश्वरम तक घूमने का मौका, ₹13,900 में 9 दिन सैर कराएगा आईआरसीटीसी

[ad_1]

हाइलाइट्स

यह ट्रेन टूर पैकेज पूरे 8 रात और 9 दिन का है.
राजकोट से होगी पैकेज की शुरुआत.
तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै घूमने का मौका

नई दिल्ली. अगर आप दक्षिण भारत के मशहूर तीर्थ स्थलों में घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै घूमने का मौका मिलेगा.

इस पैकेज की शुरुआत राजकोट से होगी. आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 8 रात और 9 दिनों की होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह यात्रा स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री राजकोट, साबरमती, वडोदरा, कल्याण और पुणे स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.

Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, Online business, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places



[ad_2]

Source link