[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
11000mAh की बैटरी और 108 मेगापिक्सल वाले जबर्दस्त स्मार्टफोन की एंट्री हुई है। इस पावरफुल फोन का नाम Oukitel WP30 Pro है। फोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। यह फोन 12जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें कंपनी रैम एक्सटेंशन फीचर भी दे रही है। इसकी मदद से फोन की टोटल रैम बढ़ कर 24जीबी तक की हो जाती है। इसमें कंपनी 512जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज भी ऑफर कर रही है। यह फोन UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। इससे इस फोन की डेटा रीड स्पीड 1800MB/s तक की हो जाती है।
पावरफुल प्रोसेसर और डिस्प्ले
यह दमदार फोन 3GHz की पीक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 6.78 इंच का फ्रंट डिस्प्ले और 1.8 इंच का AMOLED बैक डिस्प्ले दिया गया है। फोन का बैक पैनल कार्बन फाइबर का है, जो इसके लुक को शानदार बनाने के साथ ही इसे काफी ड्यूरेबल भी बनाता है। कंपनी का दावा है कि फोन का स्पेसिफिकेशन्स मिलिट्री ग्रेड वाला है। यह IP68 और IP69K रेटिंग के साथ आता है।
120W की फास्ट चार्जिंग
फोटोग्राफी के लिए फोन में जबर्दस्त कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का सैमसंग मेन सेंसर मिलेगा। इसके अलवा यहां 20 मेगापिक्सल का एक नाइट-विजन कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। ई-सिम सपोर्ट करने वाले इस फोन में दी गई बैटरी 11000mAh की है।
71% तक सस्ते हुए 65 इंच के TV, लिस्ट में सैमसंग, वनप्लस और मोटोरोला
यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी फोन की बैटरी को 15 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज कर देती है। इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 339.99 डॉलर (करीब 28,300 रुपये) है। फोन के ग्लोबल लॉन्च के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
[ad_2]
Source link