[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
दिवाली के दो दिन बाद भाई दूज सेलिब्रेट की जाती है। इस त्योहार को बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस बार भाई दूज 15 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी। मान्यता है कि भाई दूज के दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी आरती कर उनकी आयु लंबी होती है। अगर फोन के जरिए इस खास दिन की बधाई देना चाहते हैं तो यहां देखिए भाई के लिए शुभकामना संदेश-
रोली चंदन और तिलक से
पर्व मनाने आई है बहना
भैया दूज का पर्व है प्यारा
स्नेह अनुराग का बंधता धागा
भाई दूज के प्यार भरे पर्व की बधाई और शुभकामनाएं
क्या खूब उसकी चाल ढाल है,
वो देखने में भी बेमिसाल है,
अपने भाई की क्या तारीफ करूं मैं,
वो लड़का तो सबसे कमाल है।
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।
हैप्पी भाई-दूज!
भाईदूज का त्योहार,
यकीनन है खास,
यूं ही बनी रहे हमेशा,
हमारे इस रिश्ते की मिठास,
भाईदूज की शुभकामनाएं!
भैया दूज का पर्व है आया
रौनक, प्रेम और खुशियां लाया
तिलक लगाए भाल पर बहना
भाई-बहन का पर्व है आया
भैया दूज की बधाई और शुभकामना
यह भी पढ़ें: Happy Bhai Dooj 2023 Wishes: याद है हमारा वो बचपन…भाई दूज पर इन 15 चुनिंदा मैसेज से दें बधाई
[ad_2]
Source link