Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeWorldSnow Storm in US: पश्चिम न्यूयॉर्क में लगभग 40 लोगों की मौत,...

Snow Storm in US: पश्चिम न्यूयॉर्क में लगभग 40 लोगों की मौत, बर्फ पिघलने पर मिल सकती हैं लाशें, पढ़ें तूफान की पूरी रिपोर्ट


हाइलाइट्स

बर्फीले तूफान से तबाह हुए बफैलो में बृहस्पतिवार को सड़कें यातायात के लिए खोल दी गईं
बृहस्पतिवार मध्य रात्रि के बाद से वाहन चलाने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया
पश्चिम न्यूयॉर्क में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है और इनमें से अधिकतर बफैलो से हैं

वॉशिंगटन. अमेरिका में बर्फीले तूफान से तबाह हुए बफैलो में बृहस्पतिवार को सड़कें यातायात के लिए खोल दी गईं. हालांकि, अधिकारी लगातार उन लोगों की तलाश में जुटे हैं, जो पिछले सप्ताह आए बर्फीले तूफान के बाद से लापता हैं. न्यूयॉर्क के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर बफैलो के महापौर बायरन ब्राउन ने घोषणा की कि बृहस्पतिवार मध्य रात्रि के बाद से वाहन चलाने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया.

पश्चिम न्यूयॉर्क में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है और इनमें से अधिकतर बफैलो से हैं. ब्राउन ने बुधवार देर रात को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बर्फ हटाने के काम में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. उपनगरीय सड़कें, प्रमुख राजमार्ग और बफैलो नियाग्रा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहले ही खोले जा चुके हैं.’’ हालांकि, ब्राउन ने निवासियों से अभी भी बिना किसी जरूरी काम के सड़क पर वाहन लेकर निकलने से बचने का अनुरोध किया है.

नेशनल गार्ड बफैलो में घर-घर जाकर लोगों की जरूरतों का पता लगा रहे हैं, जहां तूफान के कारण घरों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई है. मौसम खुलने के साथ बर्फ के पिघलने पर पीड़ितों के मिलने की संभावना को देखते हुए अधिकारी उनकी तलाश में जुटे हैं.

बफैलो पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी भी पीड़ितों की तलाश में जुटे हैं. एरी काउंटी के कार्यकारी मार्क पोलोनकार्ज ने बृहस्पतिवार को तूफान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कुछ पीड़ितों की अब भी पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा, ‘‘समुदाय में ऐसे परिवार हैं, जो अब तक अपने लापता प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं.’’

Tags: New York, Winter, World news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments