ऐप पर पढ़ें
एथनिक वियर कैरी करने के बाद बेहद खूबसूरत दिखता है। हालांकि, अगर ट्रेडिशनल लुक को कम्पलीट करने के लिए कुछ चीजों को ध्यान में रखना होता है। इस लुक को पूरा करने के लिए हाथों में चूड़ियों को पहनना जरूरी है। 23 नवंबर से शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। मार्केट में चूड़ियों के कई डिजाइन मिलते हैं। लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको अपने लुक के हिसाब से चूड़ी सेट करके डिजाइन बनाने होंगे। यहां जानिए शादी के सीजन में कैसे बनाएं चूड़ियों का सेट।
चूड़ियों का सेट कैसे बनाएं (Tips to Make Bangle Set)
एलिगेंट दिखता है पर्ल डिजाइन
नेकलेस हो या फिर चूड़ी पर्ल डिजाइन काफी अच्छे लगती हैं। ये दिखने में काफी सुंदर हैं। ब्राइट रंगों की चूड़ियों के साथ पर्ल डिजाइन कैरी कर सकते हैं। पर्ल वाले कंगन के साथ-साथ आप आउटफिट से मैचिंग चूड़ियों को भी पहन सकती हैं।
ट्रेंड में हैं वेलवेट वाली चूड़ी
सुंदर लुक के लिए आप वेलवेट वाली चूड़ियों को पहन सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगाने में मदद करेंगी। इस तरह के डिजाइन के साथ आप चौड़े कंगन को पहन सकती हैं।
सुंदर दिखती हैं लटकन वाली चूड़ी
ब्राइडल सेट हो या फिर ब्राइड्स मेड का सेट हो, लटकन डिजाइन वाली चूड़ियां काफी सुंदर दिखती हैं। इस तरह की चूड़ियां अलग-अलग डिजाइन में मिल जाएंगी। वहीं इस तरह के डिजाइन के साथ आप आउटफिट की मैचिंग की चूड़ी पहन सकते हैं।
राजस्थानी कंगन देंगे रॉयल लुक
पैटर्न में उठे हुए कंगन आपको रॉयल लुक देने में मदद करते हैं। इनके साथ आप अपने मैचिंग बैंगल्स को मिला सकते हैं।
Bride-To-Be: 23 से 30 नवंबर के बीच होने वाली है शादी तो ना करें ये गलतियां, चेहरा हो सकता है खराब