[ad_1]
UP Top News Today: वाराणसी जिला कोर्ट ने एएसआई के सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने का समय बढ़ा दिया है। दरअसल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम (ASI) ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश करने के लिए कोर्ट से 15 दिन का समय मांगा था। जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए केवल 10 दिन का समय दिया है। बतादें कि 17 नवंबर को एएसआई को कोर्ट में सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश करनी थी, लेकिन एएसआई ने रिपोर्ट पेश करने के लिए कोर्ट से और समय मांग लिया था। समय बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी लेकिन शोकावकाश के कारण इस पर सुनवाई नहीं हो सकी थी। सर्वेक्षण रिपोर्ट का समय बढ़ाने को लेकर शनिवार को सुनवाई हुई और कोर्ट ने आदेश दिया।
झांसी में शनिवार की सुबह-सुबह एसटीएफ ने बसपा नेता और हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपी राशिद कालिया उर्फ घोड़ा उर्फ वीरू को एक एनकाउंटर में मार गिराया। राशिद कालिया पर कानपुर पुलिस ने सवा लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। कालिया 20 जून 2020 को कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में हुए बसपा नेता और हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर के हत्याकांड में आरोपी था। पुलिस को इस हत्याकांड के बाद से ही उसकी तलाश थी।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
एनकांटर में मारा गया राशिद कालिया
शनिवार की सुबह सात बजे के करीब झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के सितारा रोड पर यह मुठभेड़ हुई। यूपी एसटीएफ ने राशिद कालिया (उम्र 45 वर्ष) की घेराबंदी की थी। एसटीएफ ने राशिद कालिया को गिरफ्तार करना चाहा लेकिन कालिया ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में कालिया को गोली लग गई। वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। एसटीएफ के मुताबिक कालिया को जख्मी हालत में मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। वहां कालिया की हालत को देखते हुए डॉक्टरोंनेउसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गुड न्यूज: प्रयागराज से फिर शुरू होगी इंदौर और कोलकाता की फ्लाइट
प्रयागराज से इंदौर और कोलकाता की बंद विमान सेवा एक बार फिर शुरू करने की तैयारी है। प्रयागराज एयरपोर्ट सलाहकार समिति की अफसरों संग हुई बैठक में इसे लेकर फैसला हुआ। विमानन कंपनी इंडिगो के अधिकारियों ने इंदौर और कोलकाता की फ्लाइटों के संचालन को हरी झंडी दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मैरिज होम में गांव की लड़की से पुलिस वाले ने किया रेप, जूतों से पीटा
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के एक गांव की युवती ने गांव के ही रहने वाले पीएसी के सिपाही पर मैरिज होम में ले जाकर दुराचार का आरोप लगाया है। जूतों से पिटाई की भी बात कही है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यू-ट्यूब से सीखा, गिलाइंडर लेकर शादीशुदा प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी
बिजनौर के नगीना देहात की घटना में आरोपी प्रेमी ने यू-ट्यूब से देखकर ताला काटना सीखा था। इसके लिए वह प्रेमिका के घर गिलाइंडर मशीन भी लेकर पहुंचा था। दोनों प्रेमी के गांव छितावर के एक स्कूल में करीब 12 साल पहले एक साथ पढ़ाते थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
69000 शिक्षक भर्ती को लेकर HC का सख्त रुख, 48 घंटे में मांगा हलफनामा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्ति की मांग से जुड़ी अवमानना याचिका पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी से 48 घंटे में व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने उपेंद्र कुमार दयाल, अलका दुबे और अन्य कई अभ्यर्थियों की अवमानना याचिकाओं पर दिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी के इन चार स्लाटर हाउसों को बंद करने पर एपिडा की आपत्ति
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आठ स्लाटर हाउस को मांस बिक्री की अनुमति देने और चार को बंद करने में अब कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपिडा) ने भी आपत्ति जतायी है। केन्द्र सरकार के अधीन एपिडा के चेयरमैन ने बोर्ड के आदेश के तहत बंद किये चार स्लाटर हाउस को शुरू करने के लिये यूपी के मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
UP Weather AQI: गिरेगा तापमान, छाएगा कोहरा; जानें अपने शहर का एक्यूआई
यूपी में अब कड़ाके की सर्दी ज्यादा दूर नहीं। 20 नवंबर से निचला तापमान धड़ाम हो सकता है। ऐसे में सुबह और रात को निकलना दुश्वार हो सकता है। यहीं से कोहरे की शुरूआत भी हो सकती है। मौसम विभाग ने ऐसा अनुमान किया है। अभी दिन का तापमान सामान्य से कम हुआ है। तीन दिनों बाद रात का पारा भी कम हो जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
SSC कांस्टेबल जीडी 2024 भर्ती के आवेदन अगले सप्ताह से
कर्मचारी चयन में आयोग सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ), एनआईए और एसएसएफ में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन जीडी 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले सप्ताह से संभावित हैं। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार आवेदन 24 नवंबर से शुरू होंगे और 28 दिसंबर तक स्वीकार होंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांची कामकोटि पीठाधीश्वर ने कहा- सनातन धर्म के लिए उपयोग करें चढ़ावा
श्री कांची कामकोटि पीठाधीश्वर शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती ने कहा है कि देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की ओर से चढ़ाए जाने वाले चढ़ावे का उपयोग केवल सनातन धर्म, सभ्यता, संस्कृति, वेद, पुराण, उपनिषद इत्यादि के प्रचार-प्रसार और उन्नयन के लिए होना चाहिए। अशोक सिंहल की पुण्यतिथि पर अरुंधति वशिष्ठ अनुसंधान पीठ की ओर से शुक्रवार को महावीर भवन में ‘भारतीय अस्मिता की अनुभूति हिंदुत्व’ विषय पर आयोजित स्मृति व्याख्यान में शंकराचार्य ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति की कल्पना नहीं की जा सकती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
NCR में आएगी जॉब की बहार, बसेंगे लॉजिस्टिक पार्क और 5 औद्योगिक सेक्टर
ग्रेटर नोएडा के नजदीक यमुना प्राधिकरण के पांच औद्योगिक सेक्टर के साथ टप्पल में विकसित होने वाले लॉजिस्टिक पार्क में फंड की कमी बाधा नहीं आएगी। इन योजनाओं के लिए जमीन खरीदने और सेक्टर के आंतरिक विकास के लिए शासन बिना ब्याज के 1779 करोड़ रुपये देगा। इसमें से 1500 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रामलला का सूर्याभिषेक पहली बार 2025 की रामनवमी पर, ये है इंतजाम
रामनगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य राममंदिर में हर रामनवमी पर रामलला का सूर्याभिषेक का भी श्रद्धालुओं को विशेष तौर पर इंतजार है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अगले वर्ष रामनवमी को सूर्याभिषेक के दुर्लभ दर्शन नहीं हो पाएंगे। इसके लिए शिखर तक का निर्माण पूरा होना आवश्यक है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डेंगू-चिकनगुनिया रोकथाम की सरकारी कोशिश से हाईकोर्ट नाखुश, दिए निर्देश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम को लेकर किए जा रहे सरकारी प्रयासों पर असंतोष जताया है। कोर्ट ने सरकारी प्रयासों को नाकाफी मानते हुए इन बीमारियों पर लगाम के ठोस प्रयास करने का निर्देश दिया है। इस संदर्भ में स्वत: कायम जनहित याचिका पर मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर एवं न्यायमूर्ति अजय भनोट की खंडपीठ ने कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि की रोकथाम के लिए सरकारी प्रयास नाकाफी हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिंदुस्तान’ के साथ
[ad_2]
Source link