Home National inspector s statement of raising mony in the name of ops fund goes viral in gorakhpur ssp set up inquiry – ‘जो दे दे स्‍वेच्‍छा से, बिना मारे-प्रेम से’, OPS के नाम पर दरोगा की वसूली का बयान वायरल; SSP ने बिठाई जांच , उत्तर प्रदेश न्यूज

inspector s statement of raising mony in the name of ops fund goes viral in gorakhpur ssp set up inquiry – ‘जो दे दे स्‍वेच्‍छा से, बिना मारे-प्रेम से’, OPS के नाम पर दरोगा की वसूली का बयान वायरल; SSP ने बिठाई जांच , उत्तर प्रदेश न्यूज

0
inspector s statement of raising mony in the name of ops fund goes viral in gorakhpur ssp set up inquiry – ‘जो दे दे स्‍वेच्‍छा से, बिना मारे-प्रेम से’, OPS के नाम पर दरोगा की वसूली का बयान वायरल; SSP ने बिठाई जांच , उत्तर प्रदेश न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Inspector raising funds for OPS: ओल्‍ड पेंशन स्‍कीम (ओपीएस) के नाम पर एक-एक हजार रुपए मांगकर फंड जुटाने की बात करते एक दरोगा का वीडियो गोरखपुर में वायरल हो रहा है। एसएसपी ने जांच बिठा दी है। दरोगा शहर के कोतवाली क्षेत्र की एक पुलिस चौकी पर तैनात बताया जा रहा है। ‘लाइव हिंदुस्‍तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

पिछले एक-दो दिन से गोरखपुर के विभिन्‍न वाट्सएप ग्रुपों पर दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में, दरोगा से ठेले-खोमचे वालों से रुपए जुटाने के बारे में सवाल करते किसी की आवाज सुनाई पड़ रही है। सवाल के जवाब में मुस्‍कुराते हुए दरोगा बता रहा है कि वह ओपीएस के लिए फंड जुटा रहा है। वीडियो में कैमरे के पीछे से सवाल सुनाई पड़ता है- ‘कितना ले रहे हैं? इस पर दरोगा कहता है, ‘ओपीएस के लिए एक हजार फंड लिया जा रहा है।’ दूसरी बार सवाल सुनाई पड़ता है-किससे ले रहे हैं? इस पर दरोगा फिर जवाब देता है-‘जो दे दे स्‍वेच्‍छा से। बिना मारे और प्रेम से।’

इस बार सवाल पूछने वाला कहता है-ठेले वालों से? इस पर दरोगा फिर मुस्‍कुराते हुए जवाब देता है- ‘जो भी भाई, जिसकी स्वेच्छा रहे, ओपीएस के नाम पे सब जमा हो जाएगा। आप भी यदि कुछ देना चाहें योगदान तो दीजिए।’ 

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर इन दरोगा जी की तैनाती है वहां सड़क की दोनों पटरियों पर ठेले वालों का कब्‍जा रहता है। रेहड़ी-खोमचे वालों की वजह से वहां आए दिन जाम की स्थिति होती है। एम्बुलेंस तक को रास्ता मिलना मुश्किल हो जाता है। अक्‍सर शिकायत आती है। लोगों का कहना है कि सड़क पर कोई भी अतिक्रमण तभी हो पाता है जब पुलिस ऐसा होने देती है। बहरहाल, इस बीच वायरल वीडियो में दरोगा जिस अंदाज में ओपीएस फंड के लिए वसूली की बात करते नज़र आ रहा है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सत्‍यता क्‍या है यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। 

[ad_2]

Source link