Home National नशे में धुत यात्री ने एयरहोस्टेस के साथ की बद्तमीजी, एयरपोर्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार

नशे में धुत यात्री ने एयरहोस्टेस के साथ की बद्तमीजी, एयरपोर्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
नशे में धुत यात्री ने एयरहोस्टेस के साथ की बद्तमीजी, एयरपोर्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार

[ad_1]

indigo airlines passenger misbehaved with the crew despite multiple warnings police arrested- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
नशे में धुत यात्री ने एयरहोस्टेस के साथ की बद्तमीजी

विमान में उड़ान के दौरान बीते दिनों कई ऐसी खबरें देखने को मिली जिसमें यात्रियों द्वारा क्रू मेंबर्स के साथ बद्तमीजी की गई। इस बीच जयपुर से दिल्ली जा रही एक और फ्लाइट में ऐसा ही मामला देखने को मिला है। यहां इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 556 में यात्री द्वारा एयर होस्टेस के साथ बुरा बर्ताव किया गया है। यात्री की पहचान रणधीर सिंह के रूप में हुआ है जो कि राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है, जिसकी आयु 33 वर्ष है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यात्रा के दौरान आरोपी शराब के नशे में था। इस दौरान कई बार मना करने के बावजूद उसके द्वारा एयर होस्टेस से बद्तमीजी की गई। यात्री पर आरोप है कि उसने चेतावनी के बावजूद एयर होस्टेस का हाथ पकड़ा। 

यात्रा के दौरान एयर होस्टेस से बुरा बर्ताव

साथ में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों द्वारा इस बात की सूचना फ्लाइट क्रू को दी गई। दरअसल जो यात्री आरोपी यात्री के साथ यात्रा कर रहे थे उन्होंने पाया कि रणधीर सिंह द्वारा बार-बार अव्यवहारिक व्यवहार किया जा रहा है। इस बात की सूचना उन्होंने तुरंत क्रू मेंबर्स को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए फ्लाइट के कैप्टन ने आरोपी यात्री को अनुशासनहीन यात्री करार दिया। साथ ही बेंगलुरू एयरपोर्ट पर केबिन क्रू द्वारा रणधीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। इंडिगो के अधिकारी वरुण कुमार ने शनिवार को इस मामले की शिकायत एयरपोर्ट पुलिस को दी। वहीं रविवार को रणधीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

आए दिन हो रही ऐसी घटनाएं

बता दें कि इससे पहले 11 सितंबर को भी ऐसा ही मामला देखने को मिला था। यहां मुंबई से गुवाहाटी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। पीड़ित महिला यात्री ने आरोप लगाया कि उसके बगल में बैठे शख्स ने उसके साथ छेड़खानी की है। उसने बताया कि जब प्लेन में लाइट बंद हुई तो उसने हरकत करना शुरू कर दिया। बता दें पिछले कुछ महीनों में इस तरह की घटनाओं में तेजी देखने को मिली है। एक मामले में यात्रा के दौरान एक यात्री ने अपने सहयात्री पर पेशाब कर दिया था। 

Latest India News



[ad_2]

Source link