Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeLife Styleये है दिल्ली की सबसे मशहूर मिठाई की दुकान, शाहरुख से लेकर...

ये है दिल्ली की सबसे मशहूर मिठाई की दुकान, शाहरुख से लेकर कपिल देव तक आते हैं खाने, जानें लोकेशन


रिया पांडे/दिल्ली. भारत के लोग मिठाइयां या स्वीट्स के बिना नहीं रह सकते हैं, क्योंकि यह हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा है. भारत में लगभग हर उत्सव में मिठाइयों का एक विशेष स्थान होता है.तो चलिए आज हम आपको दिल्ली की सबसे पुरानी एक मिठाई की दुकान के बारे में बताएंगे. जिनकी मिठाई के स्वाद के दीवाने शाहरुख खान से लेकर कई क्रिकेटर्स भी हैं.

यह दुकान साउथ दिल्ली के ग्रीन पार्क में एवरग्रीन स्वीट हाउस के नाम से काफी मशहूर है. इस दुकान के संचालक श्याम चोपड़ा ने बताया कि यह 1963 से चलती आ रही है. आपको बता दें कि यह दुकान दिल्ली की सबसे पुरानी मिठाइयों की दुकानों में से एक है, जो स्वादिष्ट जलेबी और इमरती के लिए जानी जाती है. इसके अलावा, आपको पान लड्डू, चॉकलेट काजू लड्डू, मूंग दाल का हलवा, गाजर का हलवा जैसी कई मिठाइयों और स्नैक्स आदि भी मिल जाएंगे.

500 से 2000 रुपये  किलो
इस दुकान की सबसे खास बात यह है कि यहां पर वेडिंग सीजन के लिए स्पेशल मिठाईयों का गिफ्ट हैंपर भी तैयार होता है. जिसे आप काफी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. वहीं इस दुकान पर 150 से ज्यादा प्रकार की मिठाइयां मिलती हैं. जिसकी कीमत ₹500 प्रति किलो से लेकर ₹2000 किलो तक है.

शाहरुख खान का बचपन यहीं गुजरा
श्याम चोपड़ा ने बताया कि बॉलीवुड किंगखान शाहरुख खान का पूरा बचपन यहीं गुजरा है. उन्होंने बताया कि शाहरुख खान जब छोटे थे, तो इस दुकान पर हमेशा मिठाइयां खाने के लिए जरूर आते थे. इसके अलावा, भारतीय क्रिकेटर सहवाग, जडेजा, मोहम्मद शेख, कपिल देव और इसके अलावा बॉलीवुड के अधिनायक अमिताभ बच्चन की माता जी तेजी बच्चन भी यहां पर चाट और रसमलाई खाने के लिए आतीं थीं.

दुकान पर मिठाई खाने कब पहुंचे
यह दुकान सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुली रहती है और इसकी नजदीकी मेट्रो स्टेशन ग्रीन पार्क

Tags: Food 18, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments