Home Life Style नया घर, वाहन, जमीन लेने से पहले इन 3 ग्रहों का करें विचार, नहीं तो होगा नुकसान

नया घर, वाहन, जमीन लेने से पहले इन 3 ग्रहों का करें विचार, नहीं तो होगा नुकसान

0
नया घर, वाहन, जमीन लेने से पहले इन 3 ग्रहों का करें विचार, नहीं तो होगा नुकसान

[ad_1]

शुभम मरमट/उज्जैन. आज की दुनिया में भूमि-भवन और वाहन हर व्यक्ति की आवश्यकता है. जिसके पास नहीं है वो तो उसे लेना ही चाहता है और जिसके पास है, वो इन तीनों को और खरीदना चाहता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं भूमि-भवन और वाहन के सुख का संबंध तीन ग्रहों से है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कुंडली में इन तीन ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं तो जातक मकान, जमीन और वाहन के सुख से वंचित हो सकता है या ये तीनों ही साधन उसके लिए कष्ट का कारण बन सकते हैं. ऐसे में कर्ज लेकर या किश्त पर वाहन, भूमि या मकान खरीदने से पहले इन ग्रहों की स्थिति पर एक बार विचार जरूर करें.

मकान सुख देते हैं शनि
ज्योतिष शास्त्र में मकान का सुख देने का कारक शनि होता है और जमीन का कारक चंद्रमा को माना गया है. उसी तरह यदि आपका शनि प्रबल है तो मकान को योग जल्दी बनेगा, यदि कुंडली में शनि व चंद्रमा कमजोर हैं तो आपको जीवन में घर संबंधी समस्या का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में घर, जमीन या वाहन खरीदने के पहले अपने ग्रहों की दशा पर विचार करें, ताकि ये साधन सुख देने वाले बनें न कि दुख.

वाहन का सुख देता है शुक्र ग्रह
अगर आपकी कुंडली मे शुक्र ग्रह उत्तम नहीं है. ग्रह दशाओं मे यदि किसी की कुंडली में
शुक्र कमजोर या नीच का प्रभाव दे रहा है तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति को वाहन सोच समझकर खरीदना चाहिए. ऐसा भी होता है कि नया वाहन प्राप्त नहीं होता. यदि किसी तरह वाहन प्राप्त भी हो जाए तो वह कष्ट की वजह बन जाता है.

पहले करा लें पूजा
ज्योतिषाचार्य भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्र, शनि, चंद्रमा ये तीनों मूल कारक ग्रह हैं. एक मकान, एक वाहन और एक जमीन के लिए कारक माना गया है. भूमि-भवन या वाहन खरीदने के पहले इन ग्रहों की दशा देखनी जरूरी है. इसके अलावा यदि ये कमजोर हों तो इन्हें ठीक करने के बाद ही किसी प्रकार का क्रय करना चाहिए, नहीं तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य ज्योतिषा शास्त्र आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Astrology, Life18, Local18, Ujjain news

[ad_2]

Source link