Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeWorldजंग का 46 वां दिन: आखिरकार रोका गया इजरायल-हमास युद्ध, जानें कैसे...

जंग का 46 वां दिन: आखिरकार रोका गया इजरायल-हमास युद्ध, जानें कैसे दोनों पक्षों में बनी बात


Image Source : AP
इजरायली सेना

इज़राइल-हमास युद्ध के 46वें दिन जंग से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। दोनों पक्षों में आखिरकार इजरायल-हमास युद्ध को रोकने की सहमति बन गई है। इजरायली कैबिनेट ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए 50 बंधकों की रिहाई के बदले जंग को अल्प विराम देने के समझौते को मंजूरी दी है। ऐसे में अब गाजा में मौतों का तांडव अस्थाई संघर्ष विराम के बाद कम होगा। इजरायल 50 बंधकों की रिहाई के बदले 150 फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा करेगा। इजरायल-हमास युद्ध में अल्पविराम से हजारों युद्ध पीड़ितों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े हैं। जंग के बीच फंसे लोगों ने राहत की बड़ी सांस ली है। 

धुर दक्षिणपंथी मंत्री बेन-गविर और स्मोट्रिच ने बंधकों को मुक्त कराने के इस समझौते का विरोध किया, जबकि मंत्री सार ने समर्थन किया। शास नेता का कहना है कि अति रूढ़िवादी पार्टी समझौते के लिए मतदान करेगी। बता दें कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर किए गए हमास के हमले में अब तक कम से कम 1,200 नागरिक और सैनिक मारे गए थे। जबकि आतंकियो ने गाजा में 236 लोगों को बंधक बनाया था। इजरायल-हमास युद्ध को रोकने पर सहमति बनने के बीच आइडीएफ ने गाजा में जमीनी कार्रवाई के दौरान अपने 2 अन्य सैनिकों के मौत की घोषणा की है।

 

 

Latest World News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments