Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeLife Styleचातुर्मास आज से खत्म, गृह प्रवेश के मुहूर्त कौन-कौन से हैं? देखें...

चातुर्मास आज से खत्म, गृह प्रवेश के मुहूर्त कौन-कौन से हैं? देखें नवंबर से अप्रैल 2024 तक के शुभ समय


हाइलाइट्स

आज 23 नवंबर गुरुवार को देवउठनी एकादशी से चातुर्मास का समापन हुआ है.
आज से विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे.

आज 23 नवंबर दिन गुरुवार से चातुर्मास का समापन हुआ है. आज देवशयनी एकादशी है. आज के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से बाहर आए हैं. चातुर्मास के खत्म होने से मांगलिक कार्यों पर लगी रोक हट गई है. आज से विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. जो लोग अपने नए भवन में जाने के लिए गृह प्रवेश के मुहूर्त की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उनको आज से गृह प्रवेश मुहूर्त प्राप्त होने लगेंगे. आज हम आपको नवंबर 2023 से लेकर अप्रैल 2024 तक के गृह प्रवेश मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं गृह प्रवेश मुहूर्त के बारे में.

पंचांग में सूर्योदय से सूर्योदय तक एक तिथि मानी जाती है. नीचे दिए गए गृह प्रवेश के मुहूर्त भी इसी आधार पर हैं, जिसमें आपको 30 बजे तक यानि अगले दिन के सुबह 06 बजे तक के मुहूर्त प्राप्त होंगे. आइए देखते हैं गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं.

नवंबर 2023 में गृह प्रवेश के मुहूर्त तीन दिन हैं, जबकि दिसंबर में 4 दिन गृह प्रवेश के ​लिए शुभ समय हैं. जनवरी 2024 में एक दिन, फरवरी में 6 दिन, मार्च में 8 दिन और अप्रैल में केवल ​एक दिन ही गृह प्रवेश मुहूर्त है.

ये भी पढ़ें: आज देवउठनी एकादशी से बजेगी शहनाई, यहां देखें नवंबर से अप्रैल 2024 तक के विवाह मुहूर्त

नवंबर 2023 के गृह प्रवेश मुहूर्त
23 नवंबर, गुरुवार, मुहूर्त: 06:50 से 21:01

27 नवंबर, सोमवार, मुहूर्त: 14:45 से 30:54+

29 नवंबर, बुधवार, मुहूर्त: 06:54 से 13:59

दिसंबर 2023 के गृह प्रवेश मुहूर्त
6 दिसंबर, बुधवार, मुहूर्त: 27:04+ से 30:29+

8 दिसंबर, शुक्रवार, मुहूर्त: 08:54 से 30:31+

15 दिसंबर, शुक्रवार, मुहूर्त: 08:10 से 22:30

21 दिसंबर, गुरुवार, मुहूर्त: 09:37 से 22:09

जनवरी 2024 के गृह प्रवेश मुहूर्त
3 जनवरी, बुधवार, मुहूर्त: 07:14 से 14:46

फरवरी 2024 के गृह प्रवेश मुहूर्त
12 फरवरी, सोमवार, मुहूर्त: 14:56 से 17:44

14 फरवरी, बुधवार, मुहूर्त: 07:01 से 10:43

19 फरवरी, सोमवार, मुहूर्त:06:57 से 10:33

26 फरवरी, सोमवार, मुहूर्त: 06:50 से 28:31+

28 फरवरी, बुधवार, मुहूर्त: 28:18+ से 30:47+

29 फरवरी, गुरुवार, मुहूर्त: 06:47 से 10:22

ये भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा को मनाते हैं देव दीपावली, लेकिन इस साल अलग-अलग दिन क्यों? ज्योतिषाचार्य से जानें तारीख और मुहूर्त

मार्च 2024 के गृह प्रवेश मुहूर्त
2 मार्च, शनिवार, मुहूर्त: 14:42 से 30:44+

6 मार्च, बुधवार, मु​हूर्त:14:52 से 28:13+

11 मार्च, सोमवार, मुहूर्त:10:44 से 30:34+

15 मार्च, शुक्रवार, मुहूर्त: 22:09 से 30:29

16 मार्च, शनिवार, मुहूर्त: 06:29 से 21:38

27 मार्च, बुधवार, मुहूर्त: 06:17 से 16:16

29 मार्च, शुक्रवार, मुहूर्त: 20:36 से 30:13+

30 मार्च, शनिवार, मुहूर्त: 06:13 से 21:13

अप्रैल 2024 के गृह प्रवेश मुहूर्त
3 अप्रैल, बुधवार, मुहूर्त:18:29 से 21:47

Tags: Astrology, Dharma Aastha



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments