Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeLife Stylesend motivational messages to say good morning everyone in hindi - Motivatinal...

send motivational messages to say good morning everyone in hindi – Motivatinal Quotes के साथ अपनों को बोलिए गुड मॉर्निंग, दिन बन जाएगा खास, रिलेशनशिप न्यूज


जब हम अपने दिल के करीब इंसान का ख्याल रखते हैं तो उनके अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे भविष्य की कामना करते हैं। दिल से चाहते हैं कि वो लाइफ में आगे बढ़ें और कामयाब इंसान बनें। अपनों को दिल से कामयाब बनने की दुआ देना चाहते हैं तो उन्हें सुबह का गुड मॉर्निंग विश करने के साथ ही इन पॉजिटिव विचारों वाले मैसेज भेजें। जिसे पढ़कर उन्हें लाइफ में कुछ अच्छा करने और आगे बढ़ने की सीख मिले।


तू खुद की खोज में निकल तू किस लिए हताश है तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है Good Morning!

जब तक जिंदगी है प्रेम से रहो, 

जिंदगी के बाद तो फ्रेम में ही रहना है ! 

सुप्रभात

इन फूलों की तरह आपके जीवन की महक कभी कम ना हो स्वस्थ रहें मस्त रहें !

 सुप्रभात

जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, 

अपनों के बिना सूनी ही लगती है।

गुड मॉर्निंग

जिंदगी को रोज एक नया ख्वाब देता हूं

मंजिल को अपनी नई आवाज देता हूं

गुड मॉर्निंग

मुमकिन नही हर “वक्त” मेहरबां रहे जिंदगी, 

कुछ “लम्हे” जीने का तजुर्बा भी सिखाते है 

सुप्रभात

दो हाथ से हम दस लोगों, को भी नही हरा सकते 

परन्तु दो हाथ जोड़ कर हम…… 

करोड़ों लोगों का …दिल जीत सकते है!! 

शुभ प्रभात

हर सुबह एक नया आशीर्वाद है, 

दूसरा मौका जो जीवन आपको देता है क्योंकि आप इसके लायक हैं 

GOOD MORNING

हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी आपको परेशान करते-करते थक जाएगी. 

Good Morning!

घर में प्यार न हो तो घर में लाई गई महंगी से महंगी वस्तुओं की कीमत भी जीरो हो जाती है।

Good Morning

खो देता है जो वक्त को, वह जिंदगी भर पछताता है, क्योंकि गुजरा हुआ वक्त, कभी लौटकर नहीं आता है।

सूरज निकलने का वक़्त हो गया, 

फूल खिलने का वक़्त हो गया, 

मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, 

सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments