Home Entertainment तुनिषा शर्मा को बनाना चाहता था मुस्लिम, करता था मारपीट, मां वनीता बोलीं, ‘शीजान खान को सजा दिलवाकर रहूंगी’

तुनिषा शर्मा को बनाना चाहता था मुस्लिम, करता था मारपीट, मां वनीता बोलीं, ‘शीजान खान को सजा दिलवाकर रहूंगी’

0
तुनिषा शर्मा को बनाना चाहता था मुस्लिम, करता था मारपीट, मां वनीता बोलीं, ‘शीजान खान को सजा दिलवाकर रहूंगी’

[ad_1]

नई दिल्ली: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने 20 साल की उम्र में काफी शोहरत पा ली थी. उन्हें टीवी शोज और फिल्मों में अभी काफी काम करना था, पर अपनी जिंदगी से दुखी तुनिषा शर्मा ने कुछ नहीं देखा और अपना जीवन समाप्त कर दिया. पुलिस की जांच से पता चला है कि वे शीजान खान से ब्रेकअप के बाद काफी दुखी थीं.

तुनिषा शर्मा के परिवारवाले शीजान खान को उनके सुसाइड की वजह मानते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिवंगत एक्ट्रेस की मां का कहना है कि शीजान खान ने तुनिषा शर्मा को अपना धर्म बदलने के लिए कहा था और वह तुनिषा से महंगे गिफ्ट की डिमांड करता था और उनके साथ मारपीट भी करता था. बता दें कि कोर्ट के आदेश के अनुसार, शीजान खान शनिवार तक पुलिस की हिरासत में रहेंगे.

शीजान ने तुनिषा पर धर्म बदलने का डाला था दबाव
वनीता शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कसम खाई कि वे शीजान को सजा दिलवाकर ही दम लेंगी. उन्होंने कहा कि शीजान की मां और बहन भी उनकी बेटी की जिंदगी में दखल देती थीं और खुलासा किया कि शीजान तुनिषा पर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव डालता था, जिससे तुनिषा का बर्ताव बदलने लगा था. वे शीजान के घर अक्सर जाया करती थीं और उनकी मां को अम्मा कहकर बुलाने लगी थीं.

” isDesktop=”true” id=”5139209″ >

शीजान खान ने तुनिषा शर्मा पर उठाया था हाथ
वनीता शर्मा ने बताया कि एक बार जब तुनिषा ने शीजान के मोबाइल में दूसरी लड़कियों के साथ उनके चैट पढ़ लिए, तो उसने गुस्से में आकर तुनिषा को थप्पड़ मार दिया था. तुनिषा की मां ने यह भी आरोप लगाया कि शीजान ने उनकी बेटी का इस्तेमाल किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि तुनिषा और शीजान का ब्रेकअप हो गया था, फिर भी शीजान तुनिषा से संपर्क में था. शीजान पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

Tags: Actress, Death

[ad_2]

Source link