ऐप पर पढ़ें
रिलायंस जियो (Reliance Jio) का यूजर बेस 44 करोड़ के आंकड़े को पार चुका है। कंपनी अपने इन करोंड़ो यूजर्स को बेस्ट टेलिकॉम एक्सपीरियंस देने के लिए शानदार प्लान्स ऑफर कर रही है। जियो के पोर्टफोलियो में तगड़े बेनिफिट्स वाले प्रीपेड प्लान्स की लंबी लिस्ट है। वहीं, पोस्टपेड प्लान्स की बात करें, तो इसमें भी कंपनी के पास एक से बढ़ कर एक ऑप्शन मौजूद हैं। आज हम आपको जियो के कुछ सबसे जबर्दस्त पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन JioPlus प्लान्स में कंपनी 300GB तक डेटा के साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।
जियो प्लस का 1499 रुपये वाला प्लान
1499 रुपये के मंथली रेंटल वाले इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 300GB डेटा मिलेगा। यह प्लान 500जीबी तक का डेटा रोलओवर बेनिफिट भी देता है। एलिजिबल यूजर्स को कंपनी इस प्लान मेम अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। इस प्लान में आपको कई शानदार ओटीटी बेनिफिट भी मिलेंगे। इनमें नेटफ्लिक्स (मोबाइल), अमेजन प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा और जियो टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
जियो प्लस का 699 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 100जीबी डेटा मिलेगा। प्लान 3 अडिशनल फैमिली सिम के साथ आता है। अडिशनल सिम को कंपनी हर महीने 5जीबी अडिशनल डेटा ऑफर कर रही है। एलिजिबल यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। जियो का यह प्लान 30 दिन के फ्री ट्रायल के साथ आता है। इस प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम, जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस शामिल है।
जियो प्लस का 599 रुपये वाला प्लान
599 रुपये के इस मंथली रेंटल वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। यह प्लान कोई अडिशनल बेनिफिट नहीं देता। इसमें भी कंपनी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है। इस प्लान के सब्सक्राइबर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी कर सकते हैं। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड के साथ जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
गजब! 16,499 में खरीदें 46 हजार MRP वाला सैमसंग फोन, बड्स भी हुए सस्ते