Home Tech & Gadget get 200mp camera phone samsung galaxy s23 ultra 5g at rs 84500 off during flipkart mobiles bonanza sale – Tech news hindi – सस्ता हुआ डेढ़ लाख का Samsung फोन, पहली बार ₹84500 की छूट; इसमें 200MP कैमरा और 12GB रैम, गैजेट्स न्यूज

get 200mp camera phone samsung galaxy s23 ultra 5g at rs 84500 off during flipkart mobiles bonanza sale – Tech news hindi – सस्ता हुआ डेढ़ लाख का Samsung फोन, पहली बार ₹84500 की छूट; इसमें 200MP कैमरा और 12GB रैम, गैजेट्स न्यूज

0
get 200mp camera phone samsung galaxy s23 ultra 5g at rs 84500 off during flipkart mobiles bonanza sale – Tech news hindi – सस्ता हुआ डेढ़ लाख का Samsung फोन, पहली बार ₹84500 की छूट; इसमें 200MP कैमरा और 12GB रैम, गैजेट्स न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Flipkart Mobiles Bonanza सेल लाइव हो चुकी है और सेल में सैमसंग का एक फ्लैगशिप फोन बड़ी छूट के साथ मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं 200 मेगापिक्सेल कैमरा वाले Samsung Galaxy S23 Ultra 5G की। फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर आप इसे 84,500 रुपये तक काम में खरीद सकते हैं। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो यह फोन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। फोन का कैमरा काफी दमदार है और इसका जूम इतना तगड़ा है कि यह चांद की भी क्लियर फोटो खींच सकता है। फोन में स्टायलस पेन का सपोर्ट भी मिलता है। सेल से इस फोन को कम दाम में खरीदा जा सकता है। चलिए डिटेल में बताते हं इस डील के बारे में सबकुछ…

डेढ लाख का फोन ऐसे मिलेगा 65 हजार में

हम यहां आपको 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। Samsung Galaxy S23 Ultra 5G (256GB) की एमआरपी 1,49,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह फ्लैट 25,000 रुपये की छूट के बाद मात्र 1,24,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप इसकी कीमत को कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस फोन पर पूरे 34,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। अगर आप अपने पुराने फोन पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो सैमसंग के इस फोन की प्रभावी कीमत ऑफर के बाद मात्र 65,499 रुपये रह जाएगी! है ना कमाल की डील! बता दें कि Flipkart Mobiles Bonanza सेल केवल 6 दिसंबर तक चलेगी।

(डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।)

ये भी पढ़ें- अब ₹8099 में मिल रहा सबसे पतला वॉटरप्रूफ 5G फोन, इस डील पर टूट पड़े ग्राहक

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

सैमसंग ने भारत में सैमसंग Galaxy S23 Ultra 5G को इस साल की शुरुआत में फरवरी में Galaxy S23 और Galaxy S23+ के साथ लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 6.8 इंच का डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें क्यूएचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले पैनल में 1750 निट्स तक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलता है। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन में तीन स्टेरेज ऑप्शन – 256GB, 512GB और 1TB में आता है और तीनों में ही 12GB रैम मिलती है। 

फोन में दमदार कैमरा और बैटरी मिलेगी

यह फोन अपने दमदार कैमरे के लिए पॉपुलर है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200 मेगापिक्सेल ISOCELL HP2 सेंसर, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 10 मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सेल पेरिस्कोप लेंस है। सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलेगा। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग और 10W क्यूआई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। फोन में वॉटरप्रूफ है और IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसमें सेफ्टी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

[ad_2]

Source link