Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget200 camera phone realme 11 pro plus 5g under rs 10000 via...

200 camera phone realme 11 pro plus 5g under rs 10000 via flipkart mobiles bonanza sale – Tech news hindi – Flipkart की धमाकेदार डील: ₹7649 में 200MP कैमरे वाला फोन, 8GB मॉडल ₹9599 में, गैजेट्स न्यूज


अपनी Mobiles Bonanza Sale में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart दिल खोलकर स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है। सेल में महंगा फोन्स मामूली कीमत में मिल रहे हैं। अगर आप भी फोटोग्राफी का शौक पूरा करने के लिए 200 मेगापिक्सेल कैमरे वाला फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए यह खरीदरी करने का सही समय हो सकता है। सेल में ऑफर्स के बाद, एक 200 मेगापिक्सेल कैमरे वाला महंगा 10 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन की। चलिए डिटेल में जानते हैं इस डील के बारे में सबकुछ…

रैम और स्टोरेज के हिसाब से Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है और दोनों ही मॉडल सेल के दौरान सस्ते दाम में मिल रहे हैं।

9,599 रुपये में 8GB रैम मॉडल

29,999 रुपये एमआरपी वाला फोन का 8GB रैम वेरिएंट फ्लैट 2,000 रुपये की छूट के बाद 27,999 रुपये में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट इस मॉडल पर पूरे 17,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। साथ ही आप बैंक ऑफर का लाभ लेकर 1000 रुपये की छूट पा सकते हैं। अगर आप दोनों ही ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो 8GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 9,599 रुपये रह जाएगी।

सस्ता हुआ डेढ़ लाख का Samsung फोन, पहली बार ₹84500 की छूट; इसमें 200MP कैमरा

7,649 रुपये में 12GB रैम मॉडल

इसी तरह, 32,999 रुपये एमआरपी वाला 12GB रैम वेरिएंट फ्लैट 3,000 रुपये की छूट के बाद 29,999 रुपये में मिल रहा है। इस मॉडल पर फ्लिपकार्ट 22,350 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। अगर आप अपने पुराना फोन पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो 12GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 7,649 रपये रह जाएगी। 

(डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।)

चलिए अब जानते हैं Realme 11 Pro+ 5G की खासियत के बारे में:

12GB तक रैम, कर्व्ड डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर

जैसे कि हम ऊपर बता चुके हैं, रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट – 8GB+256GB और 12GB+256GB में आता है। फोन में 12GB डायनामिक रैम का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले 950 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर प्रीमियम वीगन लेदर फिनिश भी मिलती हैं। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर पर काम करता है। 

अब ₹8099 में मिल रहा सबसे पतला वॉटरप्रूफ 5G फोन, इस डील पर टूट पड़े ग्राहक

200MP कैमरा और 100W चार्जिंग सपोर्ट

फोन अपने दमदार कैमरे के लिए पॉपुलर है। इसमें तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सेल सुपर जूम कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का कहना है कि फोन को फुल चार्ज होने में 36 मिनट का समय लगता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments