नया साल अपने साथ खुशियां और कई सारी उम्मीदें लेकर आता है और ऐसे में साल 2023 नई खुशियों की दस्तक देने वाला है। नए साल के आने को लेकर लोगों में एक अलग जोश और उत्साह देखने को मिलता है। साल के पहले दिन को लेकर लोगों के अंदर अच्छा और नया जज्बा देखने को मिलता है। यही वजह है कि गुजर रहे साल को भूलकर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू करते हैं। अगर आप अपनों को साल के पहले दिन शायराना अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां देखें नए साल पर लिखीं गईं शानदार शायरी-
1) मुबारक मुबारक नया साल आया, खुशी का समां सारी दुनिया पर छाया।
हैप्पी न्यू ईयर दोस्त
2) आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
हैप्पी न्यू ईयर
3) जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
हैप्पी न्यू ईयर
4) मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
5) आपकी राहों में फूलों को
बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की
खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें
हैप्पी न्यू ईयर
6) भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
हैप्पी न्यू ईयर
7) एक खूबसूरती, एक ताज़गी
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
8) नया साल आए बन के उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
9) मुबारक हो आपको नए वर्ष का महीना,
चमको तुम जैसे तारो का नगीना,
पतझड़ न आए आपकी जिन्दगी में,
यही है बस दोस्त अपने दिल कि तम्मना।
हैप्पी न्यू ईयर
10) सज रही खुशियों की महफ़िल
सज रहे खुशहाल
सलामत रहे आपकी जिंदगी
मुबारक हो नया साल।
हैप्पी न्यू ईयर
11) हर साल आता है, हर साल जाता है।
इस साल आपको, वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
नव वर्ष 2023 की मंगल कामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर
12) आने वाले खास लम्हे मुबारक
आंखों में सजने वाले नए ख्वाब मुबारक,
नया साल जो लेकर आएगा
खुशियां हजार मुबारक।
हैप्पी न्यू ईयर
13) इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभकामनाएं
14) पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर
पुरानी यादें सोचकर उदास न हो तुम
नया साल आया है चलो
धूम मचाले, धूम मचाले धूम!
हैप्पी न्यू ईयर
15) सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
16) तू नया है तो दिखा सुबह नई शाम नई
वर्ना इन आंखों ने देखे हैं नए साल कई।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।