Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeLife StyleVrishabh Varshik Rashifal 2023: नए साल में वृषभ राशिवालों की पोजीशन होगी...

Vrishabh Varshik Rashifal 2023: नए साल में वृषभ राशिवालों की पोजीशन होगी अच्छी, पढ़ें अपना वार्षिक राशिफल


हाइलाइट्स

इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगी.
इस वर्ष आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना पड़ेगा.
आपको विदेश यात्रा का मौका भी मिल सकता है.

Vrishabh Varshik Rashifal 2023: साल 2023 की शुरुआत वृषभ राशि वाले लोगों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगी. आपकी राशि में मंगल के प्रभाव के कारण आपके स्वभाव में क्रोध देखने को मिलेगी. इसकी वजह से आपको कुछ परेशानी महसूस हो सकती है. आपको मानसिक तनाव भी महसूस होगा, लेकिन धीरे-धीरे स्थितियों में सुधार आना शुरू हो जाएगा और आप अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे.

इनकम में बढ़ोतरी होगी
इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगी. जहां एक तरफ आपको आर्थिक तौर पर बेहद जबरदस्त परिणाम मिलेंगे और आपकी इनकम में बढ़ोतरी होती चली जाएगी, वहीं दूसरी तरफ वर्ष के अंतिम दो महीनों तक आपके खर्चों की लंबी लिस्ट जारी रहेगी. आप चाहें या न चाहें आपको ये खर्च करने ही पड़ेंगे. हालांकि नवंबर दिसंबर के महीने में आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी और आप मजबूत बनेंगे.

सेहत का ध्यान रखें, विदेश यात्रा पर जा सकते हैं
इस वर्ष आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना पड़ेगा, नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं और हॉस्पिटल तक जाने की नौबत आ सकती है. यात्रा के लिहाज से देखें तो इस साल आपकी लंबी यात्राएं हो सकती हैं. आपको विदेश यात्रा का मौका भी मिल सकता है, जहां आप काफी लंबे समय तक रह पाएंगे. अधिक सुदूर क्षेत्रों में जाने की स्थिति बनेगी और आप इस साल काफी यात्राएं भी करेंगे.

नए साल में पोजीशन अच्छी होगी
वर्ष की शुरुआत में भी किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, वैसे तो आप स्वभाव से ही मेहनती हैं, लेकिन इस साल आप जमकर पसीना बहाएंगे और अपने आगे पीछे किसी बात का ख्याल नहीं रखेंगे. इस कारण शारीरिक थकान से आपको परेशानी हो सकती है. यदि इन सब बातों पर गौर करेंगे, तो यह वर्ष आपको अच्छी पोजीशन में लेकर आएगा.

परिवार में कोई शुभ काम होगा
आपको अपने परिवार के सदस्यों से अच्छा तालमेल बनाकर रखना होगा क्योंकि काम में व्यस्तता के कारण आप परिवार वालों से दूर रहेंगे और उन्हें कम समय दे पाएंगे. इसके बावजूद आपके भाई-बहनों का सहयोग आपके साथ बना रहेगा. यदि आपका कोई बड़ा भाई या बहन है, तो इस पूरे वर्ष उनका साथ आपको मिलता रहेगा. वर्ष के उत्तरार्ध में परिवार में कोई शुभ काम भी होगा. पूजा पाठ के कार्य में भी आपको अच्छा खर्च करना पड़ेगा.

Tags: Astrology, Horoscope



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments