
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
टेलिकॉम मार्केट में अलग-अलग कंपनियों की ओर से कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं लेकिन अक्सर सब्सक्राइबर्स को सबसे सस्ते प्लान की तलाश होती है। अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिन्हें बार-बार रीचार्ज करवाने का झंझट पसंद नहीं तो लॉन्ग टर्म प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से लंबी वैलिडिटी वाला दमदार प्लान ऑफर किया जा रहा है।
वोडाफोन आइडिया (Vi) सब्सक्राइबर्स को कंपनी की ओर से एक खास वैल्यू प्लान मिल रहा है, जिससे रीचार्ज करने के बाद पूरे 6 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का फायदा मिलता रहेगा। इस प्लान के साथ एक महीने का खर्च 158 रुपये के करीब आता है और लंबी सर्विस वैलिडिटी मिल जाती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के अलावा SMS भेजने का विकल्प भी दिया गया है।
फ्री में 30 दिनों तक WiFi का फ्री में दे रहा है जियो, ऐसे मिलेगा आपको फायदा
180 दिन की वैलिडिटी वाला Vi प्लान
Vi सब्सक्राइबर्स को पूरे 180 दिनों की वैलिडिटी वाले वैल्यू प्लान के लिए 949 रुपये का भुगतान करना होता है। इस प्लान में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा दिया गया है। इसके अलावा पूरी सर्विस वैलिडिटी के लिए कुल 12GB डाटा और 1200 SMS मिल जाते हैं। इस तरह एक महीने के लिए औसत 2GB डाटा यूजर्स के पास होता है। इससे ज्यादा डाटा की जरूरत हो तो डाटा वाउचर्स से रीचार्ज किया जा सकता है।
वैल्यू प्लान से रीचार्ज करने वालों को Vi Movies & TV बेसिक का एक्सेस भी मिल रहा है। इस OTT सब्सक्रिप्शन के साथ लाइव TV, न्यूज, मूवीज और ओरिजनल शोज भी देखे जा सकते हैं। अगर आप उन यूजर्स में हैं, जिनके लिए मोबाइल डाटा की जरूरतें सीमित हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट होगा। केवल इंटरनेट ब्राउजिंग और चैटिंग के लिए इतना डाटा काफी होगा और अतिरिक्त वाउचर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
151 रुपये वाले रीचार्ज में 3 महीने Disney+ Hotstar फ्री, 8GB डाटा का मजा अलग
इन यूजर्स के लिए वैल्यू प्लान है बेस्ट
कई यूजर्स के घर या ऑफिस में WiFi लगा है, जिससे उनकी डाटा संबंधी जरूरतें पूरी हो जाती हैं। इन यूजर्स के लिए वैल्यू प्लान से रीचार्ज करना सबसे अच्छा है। यह आपको लंबे वक्त के लिए कॉलिंग बेनिफिट्स देता है और बार-बार रीचार्ज के झंझट से भी छुट्टी मिल जाती है। अगर Vi नंबर आपके सेकेंडरी सिम में है तब भी इस प्लान से रीचार्ज करने में समझदारी है।
[ad_2]
Source link