Home Education & Jobs Education News : Bihar Teacher Vacancy 2023 pdf : Revised BPSC TRE 2 0 Post Wise Vacancies PRT TGT PGT vacancy details – बिहार शिक्षक भर्ती : BPSC ने TRE 2.0 की रिवाइज्ड वैंकेसी जारी की, जानें PRT और PGT के कितने पद – Hindustan

Education News : Bihar Teacher Vacancy 2023 pdf : Revised BPSC TRE 2 0 Post Wise Vacancies PRT TGT PGT vacancy details – बिहार शिक्षक भर्ती : BPSC ने TRE 2.0 की रिवाइज्ड वैंकेसी जारी की, जानें PRT और PGT के कितने पद – Hindustan

0
Education News : Bihar Teacher Vacancy 2023 pdf : Revised BPSC TRE 2 0 Post Wise Vacancies PRT TGT PGT vacancy details – बिहार शिक्षक भर्ती : BPSC ने TRE 2.0 की रिवाइज्ड वैंकेसी जारी की, जानें PRT और PGT के कितने पद – Hindustan

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

BPSC Bihar Teacher Vacancy 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती की विस्तृत वैकेंसी डिटेल जारी की है। गौरतलब है कि बीपीएससी टीआरई 2.0 में पहले 50 हजार वैकेंसी निकाली गई थी जिसे बाद में बढ़ाकर 1.22 लाख कर दिया गया था। बीपीएससी की ओर से जारी विस्तृत वैकेंसी डिटेल्स में देखा जा सकता है कि रिक्तियों में पीआरटी (कक्षा 1 से 5) के कुल 9431 पद हैं। इनमें जनरल के 4413, बांग्ला के 86 और उर्दू के 4932 पद हैं। जनरल में जनरल कैटेगरी के 1088 पद हैं। बीपीएससी के दूसरे चरण की भर्ती में शिक्षकों के 122286 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। पीआरटी व पीजीटी वैकेंसी की विस्तृत डिटेल्स आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

परीक्षा आज 7 दिसंबर से

तारीख       अभ्यर्थियों की संख्या        परीक्षा केंद्र              परीक्षा 


7 दिसंबर          6473                          03            पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

8 दिसंबर          2,23,506              396        शिक्षा विभाग और पिछड़ा वर्ग (9वीं-10वीं) और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग (छठी से आठवीं)                                                                

9 दिसंबर        3,11,300                 555        शिक्षा विभाग, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग (छठी से आठवीं) 

10 दिसंबर         84,139                151        शिक्षा विभाग (छठी से आठवीवीं, विषय,अंग्रेजी,हिन्दी,संस्कृत, उर्दू )

14 दिसंबर         1,07,263            184        प्राथमिक के सभी विषय, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, शिक्षा विभाग 

15 दिसंबर         1,09,154            184        सभी विभाग उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं )

वैकेंसी विस्तृत डिटेल

एग्जाम पैटर्न

– नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। भाषा (अहर्ता) पेपर के 30 नंबर में 22 प्रश्न हिंदी से एवं 8 प्रश्न इंग्लिश से होगा।  इस पेपर में क्वालीफाई करने के लिए 9 मार्क्स लाना होगा। जीएस और मेन पेपर के नियम पहले जैसे रहेंगे। 

– शिक्षक भर्ती परीक्षा अब कुल 150 प्रश्नों की होगी। 30 क्वालिफाइंग नेचर वाले होंगे। ये भाग एक होगा। भाग दो व तीन पिछली बार वाला 40 और 80 का होगा ।

– पहली वाली शिक्षक भर्ती में टाई ब्रेकर डेट ऑफ बर्थ से तय हुआ था। ये समान होने पर नाम के अल्फाबेट देखे गए थे। अब नई शिक्षक भर्ती में इसमें बदलाव किया गया है। भाषा वाला 30 नंबर को तो क्वालिफाइंग होगा। भाग दो में जब टाइ होगा तो फिर मुख्य पेपर (भाग-3) के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। अगर इसके मार्क्स भी बराबर होंगे तो भाषा वाले क्वालिफाइंग नेचर के पेपर के मार्क्स देखे जाएंगे। 

[ad_2]

Source link