यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में छात्रों के दो गुटों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में छात्र एक-दूसरे को बेल्ट से पीटते दिख रहे हैं। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। वीडियो में दिख रहे छात्रों की पहचान की जा रही है।
वायरल वीडियो शुक्रवार की रात का बताया जाता है। बताया जा रहा है कि छात्रों के बीच यह मारपीट लखीमपुर शहर के अस्पताल रोड पर हुई। वायरल वीडियो में भरी सड़क पर छात्र आपस में मारपीट करते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान तमाम राहगीर वहां से गुजरते हुए चले जा रहे हैं।
बताया जाता है कि एक कोचिंग संस्थान से लौट रहे ये छात्र किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए और फिर उनके बीच जमकर मारपीट हुई। जिस जगह को इस मारपीट का घटनास्थल बताया गया, वह कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर है। हालांकि शनिवार सुबह तक पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया। शहर कोतवाल चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। अभी इसकी पड़ताल की जा रही है। मारपीट को लेकर किसी पक्ष ने कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी है।