Home Tech & Gadget 50 पर्सेंट डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ब्लूटूथ इयरबड्स, ₹2000 से कम में ये रहीं टॉप-3 डील्स

50 पर्सेंट डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ब्लूटूथ इयरबड्स, ₹2000 से कम में ये रहीं टॉप-3 डील्स

0
50 पर्सेंट डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ब्लूटूथ इयरबड्स, ₹2000 से कम में ये रहीं टॉप-3 डील्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Mega Electronics Sale चल रही है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स पर 75 पर्सेंट तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप कम कीमत पर प्रीमियम ऑडियो क्वॉलिटी का लुत्फ वायरलेस इयरबड्स के साथ उठाना चाहते हैं तो 50 पर्सेंट तक डिस्काउंट पर boAt और Noise के TWS बड्स खरीद सकते हैं। हम टॉप-3 इयरबड्स डील्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं। 

boAt Airdopes 141

लोकप्रिय ऑडियो टेक ब्रैंड बोट के इन इयरबड्स को डिस्काउंट के बाद अमेजन से 1,789 रुपये में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है। ये प्रीमियम बड्स गनमेटल ब्लैक, ग्रीन, वाइट, बोल्ड ब्लैक, सिडार सियान, ऑलिव ग्रीन, प्योर वाइट और थंडर ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदे जा सकते हैं। 42 घंटे के प्लेटाइम के अलावा इनमें 32dB ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट मिलता है।

2000 रुपये से कम में खरीदें 22,000 रुपये कीमत वाली स्मार्टवॉच, मिलता है बिल्ट-इन GPS

Boult Audio Z40

केवल 1,099 रुपये में मिल रहे इन इयरबड्स को ग्राहक ब्लैक, वाइट, ब्लू, ब्राउन, प्रो डॉन, प्रो जंगल, प्रो लेवेंडर और प्रो मिडनाइट कलर वेरियंट्स में खरीद सकते हैं। इन इयरबड्स में USB टाइप-C चार्जिंग के अलावा 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इन इयरबड्स में इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट दिया गया है। 

OnePlus Watch पर 3000 रुपये की सीधी छूट, नई कीमत 4,000 रुपये से कम

Noise Buds VS104 Max

सिल्वर ग्रे, जेट ब्लैक, रोज गोल्ड, चारकोल ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, मिंट ग्रीन और वाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध इन इयरबड्स को 1,799 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इनमें 25dB ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट मिलता है और 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है। इसमें इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी दिया गया है। 

[ad_2]

Source link