[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
बिहार शिक्षक भर्ती के आज के एग्जाम में एक लाख अभ्यार्थी आज परीक्षा देंगे। शिक्षक नियुक्ति के पहले चरण का कटऑफ संशोधित किये जाने के बाद अलग-अलग विषयों के 30 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आयोग की ओर से आपत्ति मांगी गयी थी।1757 आवेदन प्राप्त हुए थे।
इसमें 741 ऐसे आवेदन पत्र हैं जिसके साथ शपथ पत्र नहीं था। ऐसे आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया गया। वहीं शेष 498 ऐसे मामले थे जिनमें अनारक्षित कोटि के कटऑफ 39 से अधिक अंक प्राप्ति से संबंधित था। उक्त सभी अभ्यर्थियों का दावा था कि अनारक्षित कटऑफ से उन्हें अधिक प्राप्तांक है। आयोग ने समीक्षा के दौरान पाया कि 39 कटऑफ महिला अनारक्षित कोटे का था। ऐसे अभ्यर्थियों का दावा भी गलत साबित हुआ। सिर्फ जन्तु विज्ञान में लिपिकीय भूल से 51 की जगह 50 कटऑफ अपलोड हो गया। इसमें सुधार कर दिया गया।
ओएमआर शीट अपलोड किया सात दिसंबर को हुई प्रधानाध्याप की परीक्षा का ओएमआर शीट अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना अपलोड ओएमआर डाउनलोड कर सकते हैं। ओएमआर अपलोड होने से अभ्यर्थियों को सही और गलत उत्तर की जानकारी प्राप्त हो जा
[ad_2]
Source link