Home Life Style 100 साल बाद बन रहे महाधन और नीचभंग राजयोग, 2024 में इन राशियों पर होगी धनवर्षा

100 साल बाद बन रहे महाधन और नीचभंग राजयोग, 2024 में इन राशियों पर होगी धनवर्षा

0
100 साल बाद बन रहे महाधन और नीचभंग राजयोग, 2024 में इन राशियों पर होगी धनवर्षा

[ad_1]

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. नए साल 2024 में कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है, क्योंकि बुध ग्रह 100 साल बाद महाधन एवं नीचभंग राजयोग बना रहे हैं. राजयोग बनने से कुछ राशियों के जातकों की किस्मत, करियर में तरक्की के साथ खूब सारा धन कमाने के योग हैं. ज्योतिषाचार्य पं पंकज पाठक के अनुसार, ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं. जिसका प्रभाव हमें मानव जीवनपर देखने को मिलता है.

बुध ग्रह साल 2024 की शुरुआत में मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. बुध ग्रह की मीन राशि नीच की मानी जाती है. इसलिए बुध ग्रह के गोचर से नीचभंग राजयोग और महाधन राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. जिससे साल 2024 की शुरुआत में कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है. साथ ही इन लोगों को आकस्मिक धनलाभ एवं तरक्की के योग बन रहे हैं.

इन राशियों को होगा लाभ…
मिथुन राशि-  इस राशियों के व्यक्ति के लिए महाधन एवं नीचभंग राजयोग लाभदायक साबित होगा, क्योंकि बुध ग्रह एक तो इनकी राशि के स्वामी हैं. इसके साथ ही बुध ग्रह इनकी राशि से कर्म भाव पर भ्रमण करेंगे. इसलिए इस समय इनका करियर एवं कारोबार चमकेगा. साथ ही इस दौरान इनकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले दोगुना मजबूत होगी. बिजनेस में भी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. वहीं जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नई नौकरी के ऑफर मिलेंगे. साथ ही जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनकी पदोन्नति होगी.

वृष राशि- इस राशि के जातकों पर महाधन एवं नीचभंग राजयोग अनुकूल सिद्ध होगा, क्योंकि बुध ग्रह इनकी गोचर कुंडली के इनकम एवं लाभ स्थान पर संचरण करने जा रहे हैं. इसलिए इस समय इनकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही आपका रिश्ते अपने पार्टनर के साथ इस समय में और भी मजबूत होगा. और साथ ही आपको संतान सुख की अच्छी खबर भी मिल सकती है. वहीं निवेश से लाभ के योग हैं. साथ ही अगर आप शेयर बाजार, सट्टा एवं लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. समय अनुकूल है.

कर्क राशि- इस राशि के जातकों के लिए महाधन एवं नीचभंग राजयोग का बनना शुभ फलदायी साबित होगा, क्योंकि बुध ग्रह इनकी राशि से भाग्य स्थान पर भ्रमण करने जा रहे हैं. इसलिए इस समय इनको किस्तम का साथ मिलेगा. इसके साथ ही सुख साधनों की प्राप्ति होगी. ओर साथ ही इनका पारिवारिक जीवन भी इस दौरान पहले से काफी अच्छा रहेगा. वहीं इस समय आप काम- कारोबार के सिलसिले से यात्रा भी कर सकते हैं. वहीं इस अवधि में आपके घर या परिवार में कोई मांगलिक या धार्मिक कार्यक्रम भी हो सकता है. वहीं जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी मुराद पूरी हो सकती है.

Tags: Dharma Aastha, Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18

[ad_2]

Source link