हाइलाइट्स
वाराणसी में नीतीश कुमार की प्रस्तावित रैली रद्द होने पर बिहार की सियासत गर्म.
जदयू और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच कॉलेज प्रशासन की सफाई.
जदयू के आरोपों को कॉलेज प्रशासन ने नकारा, जदयू ने कहा-बुल्डोजर का डर.
पटना. नीतीश कुमार की 24 दिसंबर को प्रस्तावित वाराणसी रैली स्थगित हो गई है. इस रैली के स्थगित होने की वजह जदयू ने ये बताई कि जिस जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान में रैली होने वाली थी उसकी परमिशन कॉलेज प्रशासन ने देने से मना कर दिया. जदयू का आरोप है कि ऐसा उतर प्रदेश सरकार के दबाव में किया गया. लेकिन, इस मामले पर कॉलेज प्रशासन ने आरोप लगा दिया है कि जदयू की तरफ से रैली के लिए कोई लिखित आवेदन ही नहीं दिया गया था. कॉलेज प्रशासन की सफाई के बाद एक बार फिर बिहार की सियासत गर्मा गई है. जदयू ने आरोप लगाया कि ये सब बुल्डोजर के डर से हो रहा है.
दरअसल, वाराणसी में नीतीश कुमार की रैली रद्द हो गई है, जिसके बाद बीजेपी और जेडीयू में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज है. इसी बीच वाराणसी में उस कॉलेज की ओर से बयान आया है जिस कॉलेज प्रांगण में नीतीश कुमार की रैली होने वाली थी. कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि जदयू ने कभी कोई लिखित आवेदन ही नहीं दिया था. वाराणसी के कॉलेज प्रशासन के आरोप के बाद उतर प्रदेश प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कॉलेज प्रशासन पर पलटवार किया है.
श्रवण कुमार ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन दबाव में ऐसा बयान दे रहा है. उतर प्रदेश के हमारे कई नेता लगातार कॉलेज प्रशासन के संपर्क में था, लेकिन अंतिम समय में रैली के जगह नहीं दी गई. हमलोगों ने कॉलेज प्रशासन को लिखित में भी दिया था और कई अन्य तरह से संपर्क साधा गया था, लेकिन अंतिम समय में कॉलेज प्रशासन ने कहा हमारे कॉलेज की मान्यता खत्म कर दी जाएगी और कॉलेज पर बुल्डोजर चला दिया जाएगा. श्रवण कुमार कहते हैं कि हम लगातार वाराणसी में यूं ही नहीं लगातार मौजूद थे, वहां कैंप कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि अगर उतर प्रदेश में रैली के लिए जगह नहीं मिली तो किसानों के खेतों में रैली करेंगे. बहुत जल्द इसकी घोषणा की जाएगी.
वहीं, न्यूज 18 से कॉलेज प्रबंधन के तरफ से अजय शर्मा, प्रबंधक जगतपुर इंटर कॉलेज ने बातचीत करते बताया कि बिहार के मंत्री श्रवण कुमार से न कोई मुलाकात हुई और न ही कोई बात. उनके कार्यकताओं ने हमसे संपर्क किया था और हमने उसी दिन उनसे मना कर दिया था. दरअसल विद्यालय में बाउंड्री और गेट का निर्माण हो रहा है और भीड़ की वजह से कोई हादसा हो सकता था, इसलिए कार्यकर्ताओं को तत्काल मना कर दिया गया था. विद्यालय प्रबंधन ने किसी दबाव में यह मना नहीं किया है.
वहीं जगतपुर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल विपिन चन्द्र राय ने बताया कि बड़ी बात ये है कि जेडीयू मंत्री ने जगतपुर कॉलेज का पता जनसभा के लिए पुलिस प्रशासन को अनुमति पत्र में दिया था, जबकि जगतपुर इंटर कॉलेज में कोई भी कागजी कार्रवाई नहीं की थी. ऐसे में लगता है कि जान बूझकर यह विवाद जेडीयू मंत्री श्रवण कुमार के तरफ से किया गया, ताकि इस झूठे प्रचार का फायदा उन्हें मिल सके.
दूसरी ओर जदयू के इस दावे पर भाजपा का पलटवार लगातार जारी है. भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि जेडीयू ने लिखित आवेदन उत्तर प्रदेश सरकार को दिया ही नहीं था और न ही किसी कॉलेज में दिया था. जदयू के लोग सिर्फ बहाना बना रहे हैं और बहाना बनाकर जनता के बीच से भागना चाहते हैं. नीतीश कुमार का उत्तर प्रदेश में स्वागत हैऔर हमलोग उनको परमिशन दिलवाएंगे, लेकिन जनता तो इनको स्वयं जुटाना पड़ेगा.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 17:03 IST