Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetचुपके से देखना चाहते हैं किसी खास का WhatsApp Status, जानें ये...

चुपके से देखना चाहते हैं किसी खास का WhatsApp Status, जानें ये सीक्रेट ट्रिक जो बहुत कम लोगों को मालूम


ऐप पर पढ़ें

WhatsApp की कई ऐसी ट्रिक्स हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही सीक्रेट ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिये आप बिना किसी को पता चले उसका व्हाट्सऐप स्टेटस देख पाएंगे। बता दे कि नॉर्मली Last Seen ऑप्शन में हमें उन यूजर की जानकारी मिलती है, जो हमारा WhatsApp Status देख चुके होते हैं। ऐसे में अगर बिना किसी की लास्ट सीन की लिस्ट में आए किसी का भी व्हाट्सऐप स्टेटस देखना चाहते हैं तो जान लें ये आसान सी ट्रिक। हम यहां आपको ऐसा करने के 3 तरीके बताने वाले हैं:

 

चोरी-छिपे WhatsApp Status देखने का पहला तरीका

> अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें।

> आपको तीन डॉट वाला विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

> अब सेटिंग में Accounts ऑप्शन पर जाकर Privacy पर क्लिक करें।

> यहां से आप Read Receipts के ऑप्शन को बंद कर दें

> इसके बाद आपका नाम स्टेटस देखने वाली लास्ट सीन लिस्ट में नहीं आएगा।

 

Jio-Airtel की नींद उड़ाने के लिए ये कंपनी लाई जबरदस्त प्लान; FREE कॉल्स, डेटा और Amazon Prime

 

दूसरा आसान तरीका

जिन्हें पीसी या लैपटॉप पर व्हाट्सऐप चलाना है वो सीक्रेट टैब के जरिए वेब में लॉगइन कर सकते हैं। WhatsApp वेब में लॉग इन करके अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में किसी भी स्टेटस को चेक किया जा सकता है।

इन स्टेप्स को करें फॉलो:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या पीसी पर क्रोम ब्राउजर खोलना होगा। फिर एक इन्कॉग्निटो टैब ओपन करें।

स्टेप 2: अब web।whatsapp।com ओपन करें। फिर डिवाइस को लिंक करने के लिए ऑन-स्क्रीन पर दी गई इंस्ट्रक्शन का पालन करें।

स्टेप 3: जब लॉगइन हो जाए तो उसके बाद स्टेटस आइकन पर क्लिक करें और स्टेटस को लोड होने दें।

स्टेप 4: फिर वाई-फाई को बंद कर दें। स्टेटस को ऑफलाइन देखें और इन्कॉग्निटो टैब को बंद कर दें।

 

अब गर्दा उड़ा देंगे Samsung की S सीरीज के ये स्मार्टफोन, लंबे इंतज़ार के बाद मिला अपडेट

 

तीसरा तरीका 

> File Manager के जरिए करें चेक (सिर्फ एंड्रॉयड के लिए)

> अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन है तो आप अपने डिवाइस के फाइल मैनेजर में जाकर WhatsApp फाइल्स चेक कर सकते हैं। 

> इसके लिए फाइल मैनेजर पर जाना होगा। फिर इंटरनल स्टोरेज पर जाना होगा। 

> इसके बाद WhatsApp पर जाएं। फिर Media/।Statuses पर टैप करें। फिर यहां आपको सभी WhatsApp स्टेटस दिख जाएंगे। 

> अगर आपको यह फोल्डर न दिखे तो Show hidden files को फाइल मैनेजर सेटिंग में जाकर इनेबल कर दें। 

> कुछ फोन्स में इंटरनल स्टोरेज > एंड्रॉयड > मीडिया > com.whatsapp > WhatsApp > Media पर जाकर यह ऑप्शन मिलेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments