
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Samsung का नया लोहालाट यानी रगेड स्मार्टफोन Galaxy XCover 7 जल्द मार्केट में एंट्री करने वाला है। यह अपकमिंग फोन पिछले कई दिनों से काफी चर्चा में है और इसके कई लीक्स भी सामने आ चुके हैं। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच अब एक नई लीक आई है। इसमें टिपस्टर Roland Quandt ने सैमसंग के इस नए फोन के डिस्प्ले साइज के साथ मेमरी ऑप्शन और कीमत की जानकारी दी है।
इतनी हो सकती है कीमत
टिपस्टर ने X पोस्ट करके बताया कि गैलेक्सी XCover 7 में कंपनी 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देने वाली है। इसकी कीमत के बारे में टिपस्टर ने कहा कि यह 400 यूरो (करीब 36,759 रुपये) से कम के प्राइसटैग के साथ आ सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। पिछली लीक्स में फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी के बारे में बताया गया था कि यह 4000mAh की हो सकती है, जो 25 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वॉलिटी
हाल में यह फोन गीकबेंच पर भी देखा गया था। इस लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट ऑफर कर सकती है। सैमसंग का यह फोन MIL-STD 810 मिलिट्री स्टैंडर्ड्स के साथ आएगा। यह रेटिंग फोन की ड्यूरेबिलिटी की गारंटी होती है और यह खराब वेदर कंडीशन में भी काम करना बंद नहीं करेगा।
गजब! OnePlus, सैमसंग और टेक्नो के मुड़ने वाले फोन हुए सस्ते, अमेजन के फोल्डेबल स्टोर में मची लूट
यह रगेड फोन थाइलैंड, इंडिया और मलेशिया की कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर लिस्ट हो चुका है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी एंट्री भारत में जल्द हो सकती है। बताते चलें कि सैमसंग ने अपना सबसे पहला रगेड फोन साल 2011 में लॉन्च किया था।
(Photo: encased)
[ad_2]
Source link