Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeHealthकम उम्र में सफेद हो रहे हैं बाल...तो ना लें टेंशन, इस...

कम उम्र में सफेद हो रहे हैं बाल…तो ना लें टेंशन, इस लेप से मिलेगा छुटकारा


अर्पित बड़कुल/दमोह. आमतौर पर आपने देखा होगा कि छोटी सी उम्र में ही बच्चों के सिर में सफेद बाल दिखने लगते हैं और बड़ी उम्र के साथ सिर के सारे काले बाल गायब हो जाते हैं और सफेदी छा जाती है. ऐसे में लोग इन सफेद बालों को काला और घने बनाने के लिए तरह तरह के केमिकल इस्तेमाल करते हैं. जबकि आयुर्वेद में एक ऐसा नुस्खा है, जिसका उपयोग करने से ना केवल बाल मजबूत होंगे, बल्कि सिर में छाई सफेदी गायब हो जाएगी और फिर से सिर में काले बाल दिखाई देने लगेगी.

करी पत्ते का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसे सब्जी, पोहा, करी समेत कई डिशेज में इन हरे पत्तों को डाला जाता है. जबकि इस पत्ते का लेप बनाकर सफेद बालों में लगाने से सफेद बाल गायब हो जाते हैं. साथ ही मजबूत भी होते हैं. ये पत्ते स्वाद में हल्के मीठे होने के साथ साथ सेहत के लिए भरपूर होते हैं. औषधीय गुणों से भरपूर करी पत्तों की खुशबू काफी अच्छी होती है. इन पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है, जो शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में कारगर है.

सिर के सफेद बालों की कर देगा छुट्टी
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. दीप्ति नामदेव ने बताया कि हमारे आस पास पाए जाने वाला करी पत्ता का पेड़ मेजीसीन पेड़ माना जाता है .इसके हरे पत्ते में बहुत ताकत है. नारियल के तेल के साथ इस करी पत्ते को कुछ देर तक मंदी आंच में पका लें, जिसके बाद इस लेप को सिर के सफेद बालों में प्रतिदिन लगाएं. यह सफ़ेद बालों को काला करने की शरतीयन औषधी है.

Tags: Damoh News, Hair Beauty tips, Latest hindi news, Local18, Mp news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments