ऐप पर पढ़ें
SBI Clerk Pre Exam 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 2023 जनवरी 2024 में आयोजित कराने का ऐलान किया है। इसके लिए बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। एसबीआई के शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 5, 6 और 11 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
एसबीआई की ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी और परीक्षा की अवधि एक घंटे की है। एसबीआई क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा तीन भागों- अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी में बंटा होगा। प्रत्येक भाग के लिए समय निर्धारित होगा। गलत प्रश्नों के लिए निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक प्रश्न के गलत जवाब के लिए 1/4 अंक काट लिया जाएगा।
एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी कर दिए जाएंगे। अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड:
-एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे लिंक SBI Clerk Prelims Exam 2023 admit card पर क्लिक करें।
– अपनी लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें।
– सब्मिट बटन दबाते ही एडमिट कार्ड अब आपकी स्क्रीन पर होंगे।
– एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करके प्रिंट आउट लेलें।
आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक की इस भर्ती परीक्षा के जरिए जूनियर एसोसिएट के कुल 8283 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।