Sunday, March 16, 2025
Google search engine
HomeNationalJharkhand: पुलिस पर गोलियां चलाने वाला कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, इंसास, राइफल सहित...

Jharkhand: पुलिस पर गोलियां चलाने वाला कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, इंसास, राइफल सहित हथियारों का जखीरा बरामद


रिपोर्ट- चंदन कुमार कश्यप

गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले की रंका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जेजेएमपी के कुख्यात नक्सली मनोज राम को रामकंडा थाना क्षेत्र के दुर्जन गांव से गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से भारी संख्या मे अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा बरामद किया है, जिनमें इंसास, 315 बोर के राइफल सहित कई आग्नेयास्त्र शामिल हैं. गिरफ्तार नक्सली रंका के ढेगुरा में हुए मुठभेड़ में शामिल था. पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेसवार्ता मे एसपी दीपक पाण्डेय ने पूरे मामले की जानकारी दी.

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी नक्सली दस्ता का एक सदस्य रमकण्डा थाना क्षेत्र के दुर्जन गांव में छिपा हुआ है. उसके पास हथियार भी है. इसी सूचना के आलोक मे डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसके बाद यह सफलता मिली है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली रंका मे पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल था और यह मुख्य सदस्य है. उन्होंने बताया कि जितने भी नक्सली इस मुठभेड़ में शामिल थे, सभी को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी.

उन्होंने कहा की सवेंदक बेफिक्र होकर विकास कार्य करें, पुलिस उन्हें पूरी सुरक्षा देगी. आप हमें सूचना दें आपकी गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने जो हथियार बरामद किए हैं, एक इंसास राइफ़ल, इंसास राइफ़ल का मैंगजीन-01, 5.56mm कैलिबर का गोली, 315 बोर के चार राइफ़ल, 315 बोर में लगने वाले मैगजीन, 315 बोर की गोलियां सहित अन्य हथियार हैं.

Tags: Anti naxal operation, Jharkhand news, Naxal search operation, Naxal terror



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments