ऐप पर पढ़ें
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथि अब जल्द ही घोषित हो सकती है। राज्य सरकार ने भर्ती परीक्षा का जिम्मा संभाल रहे बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की कमान अब 1990 बेच की तेज तर्रार अईपीएस अफसर शुमार शोभा अहोतकर को सौंप दी गई है। सीएसबीसी के अध्यक्ष पद से एसके सिंघल को कार्यकाल पूरा करने से पहले ही हटा दिया है। गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवा की महानिदेशक सह महासमादेष्टा शोभा ओहटकर को सीएसबीसी ( केंद्रीय चयन पर्षद) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
बिहार सरकार ने 21 हजार बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक होने के बाद यह कड़ा फैसला लिया है।राज्य में इससे संबंधित 74 एफआईआर दर्ज की गई थी। बाद में इस मामले की जांच ईओयू को सौंप दी गई।
सीएसबीसी की कमान ओहटकर के हाथों में आने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तिथि का ऐलान जल्द हो सकता है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की 21,391 वैकेंसी भरी जाएंगी।
– इस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।
– लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी। इंटरव्यू नहीं होगा। अन्य राज्यों के युवा भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं हालांकि इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
-. चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी। इसमें क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट ( शारीरिक दक्षता परीक्षा) में प्रवेश कर पाएंगे।
– लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार 5 गुना प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए किया जाएगा।