ऐप पर पढ़ें
वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टूडेंट्स और Jio यूजर्स के लिए जबर्दस्त ऑफर है। यह ऑफर OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन के साथ दिया जा रहा है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 33,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी UNiDays सेल में स्टूडेंट्स को इस फोन को 3% एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रही है।
ऑफर का फायदा उठाने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी इन्फर्मेशन को कंपनी की वेबसाइट पर जा कर वेरिफाइ करना होगा। पब्लिक और प्राइवेट एजुकेशन इंस्टिट्यूशन के स्टूडेंट्स इस ऑफर में फोन खरीद सकते हैं। ऑफर की ज्यादा जानकारी आप कंपनी की वेबसाइट से ले सकते हैं। जियो यूजर्स की बात करें तो इस फोन को खरीदने वाले जियो के पोस्टपेड यूजर्स को 4500 रुपये का फायदा होगा। इसके लिए यूजर्स को 399 रुपये रुपये वाले जियो प्लस पोस्टपेड प्लान को सब्सक्राइब कराना होगा। इसमें कंपनी जियो यूजर्स को फ्री डेटा दे रही है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस का यग फोन 16जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट देखने को मिलेगा। कंपनी इस फोन में 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के सुपर AMOLED डिस्प्ले को सपोर्ट करता है।
सारी कंपनियों को छोड़ Samsung के पीछे पड़े यूजर, 29999 रुपये में मिल रहा 70 हजार MRP वाला 5G फोन
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। वनप्लस के इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।