[ad_1]
अभिनव कुमार/दरभंगा. नव वर्ष में लोग नए साल का दिल खोलकर स्वागत करते हैं. लोगों के मन में रहता है कि नया साल उनके लिए कुछ बेहतर लेकर आएगा. लेकिन ज्योतिषीय गणना के मुताबिक अगर हम बात करें तो कुछ राशियां हैं, जिनके लिए नए साल में अशुभ संकेत दे रहे हैं. इस पर ज्योतिषाचार्य के द्वारा कुछ उपाय भी बताया गया है. जिसके द्वारा आप उन अशुभ संकेत को कुछ हद तक काम कर सकते हैं. इस पर विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.कुणाल कुमार झा ने दी. तो आइए जानते हैं किन राशियों पर इसका अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ेगा.
इन तीन राशियों के लिए साल 2024 है बुरा
डॉ.कुणाल कुमार झा ने कहा कि सर्वप्रथम यह भारतीय संस्कृति जो है, उसके अनुसार यह नव वर्ष नहीं है. यह आंग्ल्य तिथि के हिसाब से अंग्रेजी मासानुसार यह नव वर्ष आरंभ हो रहा है. मतलब जनवरी माह का प्रारंभ होने वाला है. वह इस बार पौष कृष्ण पंचमी सोम को पड़ेगा. इसी दिन अंग्रेजी आंग्ल्यतिथि के हिसाब से 1 जनवरी होगा. इसमें 12 राशियां है, उन राशियों में जैसे कर्क राशि वालों के लिए रोग कारक है. धनु राशि वालों के लिए हानिकारक है और मीन राशि वालों के लिए भी हानिकारक है. यह जो तीन राशियां है कर्क, धनु और मीन इन राशियों के जातक के लिए यह नव वर्ष हानिकारक है.
कर्क, धनु और मीन राशियों के जातक करें यह उपाय
अतः इन राशि के जातकों को कुछ उपाय ज्योतिष शास्त्र में दिए गए हैं, वह करनी चाहिए. जिससे कि वह अपनी दशा में कुछ हद तक सुधार ला सकते हैं. जैसे कर्क राशि के जातकों के लिए दुर्गा आराधना करनी चाहिए. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से आरोग्यता प्राप्त होगी. धनु राशि के जातकों के लिए शिव आराधना क्योंकि धनु राशि के मालिक होते हैं.
पहले BPSC टीचर…फिर प्रथम प्रयास में ही बिहार सचिवालय में बनी ऑफिसर, पढ़ें रिया की कहानी
इस राशि के जातक को केवल शिव आराधना करने से और शिव सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करने से हानि में कमी आएगी. मीन राशि वालों के लिए भी शिव सहस्त्रनाम स्रोत का पाठ और महामृत्युंजय मंत्र जप करने से लाभ पहुंचेगा.
.
Tags: Astrology, Bihar News, Dharma Aastha, Jamui news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 11:07 IST
[ad_2]
Source link