Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeNationalPM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी के अयोध्या आगमन का कार्यक्रम बदला,...

PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी के अयोध्या आगमन का कार्यक्रम बदला, अब एक घंटे पहले रामनगरी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री


नई दिल्ली:

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 दिसंबर) को अयोध्या के दौरे पर जा रहे हैं. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले होने जा रहा पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे पर अयोध्या को कई सौगात देने जा रहे हैं. जिसमें अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित किया गया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन भी शामिल है. इसी के साथ पीएम मोदी रामनगर से करीब 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. जो न सिर्फ भगवान राम की जन्मस्थली में विकास की बहार लाएगी. बल्कि प्रदेश और देश में भी विकास को आगे बढ़ाने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें: अब 3 बड़े शहरों से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने की बड़ी घोषणा

इस दौरान पीएम मोदी 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी भी दिखाएंगे. साथ ही अयोध्या में चार नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्‍दर्यीकृत सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे. इन चार सड़कों में रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ शामिल हैं. इसके अलावा नरेंद्र मोदी अयोध्या में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर पूरी अयोध्या नगरी को सजाया गया है. साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. देशभर से कलाकारों के विभिन्न समूहों पीएम मोदी के स्वागत के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. अयोध्या एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन, राम पथ मार्ग तक कुल 40 स्टेज बनाए गए हैं. जहां 1,400 से ज्यादा कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते नजर आएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या कार्यक्र में बदलाव

इसी बीच जानकारी मिली है कि पीएम मोदी के अयोध्या आगमन के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10.40 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे, लेकिन अब पीएम मोदी का विमान तय कार्यक्रम से करीब एक घंटा पहले यानी 9.50 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. जहां से वह सड़क मार्ग द्वारा करीब 10.30 बजे अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. जहां वह करीब आधा घंटा यानी 10.30 बजे से लेकर 11 बजे तक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद सुबह 11.05 बजे रेलवे स्टेशन से एक रोड शो करेंगे.

ये भी पढ़ें: PM मोदी का आज अयोध्या दौरा, इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

उसके बाद करीब 12.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां साढ़े बारह बजे से पौने एक बजे तक एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी 12.50 बजे एयरपोर्ट से निकलकर 12.55 बजे एयरपोर्ट के पास बनाए गए सभा स्थल पर पहुंचेंगे. जहां वह एक बजे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उसके बाद दो बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उसके बाद वह 2 बजे एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और वहां से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.


10:04 (IST)

shareIcon

आज का दिन ऐतिहासिक- जितिन प्रसाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में अयोध्या पहुंचने वाले हैं. सबसे पहले वह पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि, “आज एक ऐतिहासिक दिन है. पीएम मोदी ने अयोध्या के पुनर्निर्माण का जो संकल्प लिया था, वह लोगों के सामने पूरा हो रहा है. हवाई अड्डे के टर्मिनल को जनता के लिए चालू कर दिया गया है.”

calenderIcon
09:55 (IST)

shareIcon

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जताई खुशी

पीएम मोदी के अयोध्या आगमन पर आमजन ही नहीं बल्कि राजनेता भी खुश हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि, “अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए आज पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं. मुझे खुशी है कि पीएम मोदी यहां आ रहे हैं. दुनिया भर से भगवान राम भक्त आ सकते हैं. आज अयोध्या में एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा.”

calenderIcon
09:51 (IST)

shareIcon

पीएम मोदी के स्वागत के लिए अयोध्या पहुंचे कलाकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तमाम कलाकार अयोध्या पहुंचे हैं. रामनगरी में आज कई स्थानों पर लोक कलाकार पीएम मोदी के स्वागत में अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं. पीएम मोदी आज महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही नई अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

calenderIcon
09:49 (IST)

shareIcon

अयोध्या से आज से ही शुरू होंगी उड़ानें

पीएम मोदी आज अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले कई नेता और केंद्रीय मंत्री अयोध्या पहुंच चुके हैं. अयोध्या पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी आज हवाई अड्डे का उद्घाटन कर रहे हैं. अयोध्या हवाई अड्डा तैयार है, आज से उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी…अयोध्या पूरी तरह से बदल गई है. रामनगरी का कायाकल्प हो गया है.”

calenderIcon
09:46 (IST)

shareIcon

डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी का जताया आभार

यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, “यह हमारे लिए सौभाग्य का दिन है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया जाएगा. पूरा बुनियादी ढांचा बदल रहा है. मैं इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं, अयोध्या बदल रहा है… यह एक विश्वस्तरीय शहर के रूप में विकसित हो रहा है.”

calenderIcon
09:44 (IST)

shareIcon

रामायणकालीन चित्रों से सजाया गया अयोध्या एयरपोर्ट

अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने जा रहे हैं, एयरपोर्ट को  अयोध्या धाम के दृश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट के भवन को रामायणकालीन चित्रों से सजाया गया है. जहां पहुंचने के बाद यात्रियों को त्रेता युग की अनुभूति होगी.

 

calenderIcon
09:40 (IST)

shareIcon

अयोध्या के लिए हवाई कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण- एएआई

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. लेकिन इससे पहले ही अयोध्या को कई सौगात मिलने जा रही हैं. रामनगरी में एयरपोर्ट बनकर तैयार है. जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के चेयरमैन संजीव कुमार ने इसे लेकर कहा कि, “अयोध्या में हवाईअड्डा बन चुका है और एएआई ने इसे 20 महीने के रिकॉर्ड समय में पूरा किया है. अयोध्या के लिए हवाई कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी आज इसका उद्घाटन करेंगे”

calenderIcon
09:36 (IST)

shareIcon

पीएम मोदी के आगमन से पहले सजी अयोध्या नगरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम मोदी के आगमन से पहले अयोध्या नगरी को सज चुकी है. लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अयोध्या में बने राम मंदिर को लेकर भी लोग अभिभूत हैं और अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. अयोध्या नगरी में जयश्री राम के नारे सुनाई दे रहे हैं. लोग बहुत खुशियां मना रहे हैं.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments