हाइलाइट्स
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी फैंस के बीच फंसे.
न्यू ईयर इवेंट में शामिल होने पहुंचा था कपल.
मुंबई. गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) टीवी की दुनिया का जाना पहचाना नाम है. इस कपल की फैन फॉलोइंग भी काफी है. इस सेलेब्रिटी कपल को देखने के लिए अक्सर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. हाल में, यह कपल जब एक इवेंट के लिए पहुंचा तो उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में फैंस की भीड़ जमा हो गई. भीड़ से देबिना को बचाने के चक्कर में गुरमीत चोटिल हो गए. जानकारी सामने आई है कि गुरमीत फिलहाल ठीक हैं और उनके पैर में हल्की चोटें आई हैं.
गुरमीत और देबिना नए साल के सेलिब्रेशन के मौके पर एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचे थे. ऐसे में, लोगों को जब पता चला कि ये सेलेब्रिटी कपल इवेंट में पहुंचने वाला है तो उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. अपने चेहते कलाकारों की एक झलक पाने के लिए काफी लोग वहां पहुंच गए. मैनेजमेंट के लिए भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Debina Bonnerjee, Gurmeet Choudhary
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 21:45 IST