Home Education & Jobs UPSC, BPSC के बाद अब जल्द जारी होगा UPPSC परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर

UPSC, BPSC के बाद अब जल्द जारी होगा UPPSC परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर

0
UPSC,  BPSC के बाद अब जल्द जारी होगा UPPSC परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UPPSC Exam Calendar 2024: यूपीएससी और बीपीएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करवाने वाली संस्थान ने 2024 के लिए परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। वहीं अब उम्मीदवार UPPSC 2024 के लिए परीक्षा का कैलेंडर जारी करने का इंतजार कर रहे हैं।

ऐसा माना जा रहा है, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की   परीक्षा 2024 कैलेंडर जारी करने की कगार पर है। बता दें, पिछले साल 2 जनवरी को UPPSC ने अपना वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया था। जो उम्मीदवार UPPSC की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, एक बार कैलेंडर जारी होने के बाद परीक्षा की तारीखें आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकेंगे।


वहीं वार्षिक कैलेंडर से पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने  UPPSC रिव्यू ऑफिसर/ असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर यानी RO, ARO परीक्षा की तारीख जारी कर दी थी। शेड्यूल की अनुसार RO, ARO परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाना है। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक होगी।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 411 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें रिव्यू ऑफिसर (RO) के 334 पद और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के 77 पद पर आवेदन मांग गए थे। बता दें, इन पदों पर 10 लाख उम्मीदवारों से अधिक लोगों ने आवेदन किया था।

 

 

 

 

[ad_2]

Source link