Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeSportsVIDEO : रोहित शर्मा ने LIVE मैच में दी गाली, तो कोहली...

VIDEO : रोहित शर्मा ने LIVE मैच में दी गाली, तो कोहली ने दिया पूरा साथ, वायरल हुआ वीडियो


नई दिल्ली:

Rohit Sharma Viral Video : भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को केपटाउन टेस्ट में हरा दिया है. डेढ़ दिन में खत्म हुए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शुरुआत से ही पकड़ बनाकर रखी और आखिर में 7 विकेट से जीत अपने नाम की. इसकी चारों तरफ खूब सराहना हो रही है. मगर, इसी बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भारतीय कप्तान के मुंह से अपशब्द सुनाई दे रहे हैं…. आइए आपको भी वो वीडियो दिखाते हैं…

Rohit Sharma ने दी गाली

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. अक्सर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनके जवाब लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. मगर, अब केपटाउन टेस्ट के दौरान उन्हें गाली देते सुना गया. जी हां, इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित लाइव मैच में गाली दे रहे हैं. इसमें विराट कोहली आगे उनका साथ भी दे रहे हैं… वीडियो में पहले हिटमैन ने कहा, “ले लेता हूं” इसके आगे भारतीय कप्तान ने गाली दी और फिर आगे कहा, “तीन-तीन हैं (रिव्यू).” रोहित की बात का जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा, “हां ले ले (रिव्यू), क्या पता इनसाइडएज लगा हो.” इस दौरान केएल राहुल हिटमैन के बगल में दिखे. 

बताते चलें, ये वीडियो केपटाउन टेस्ट की तीसरी पारी के 34वें ओवर की है, जब रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज 34वां ओवर फेंकने आए, जो मेडन था. वहीं, साउथ अफ्रीका के 9 विकेट गिर चुके थे और भारत को 1 विकेट की दरकार थी और उसके पास सारे 3 रिव्यू बचे हुए थे. इसीलिए हिटमैन ने रिव्यू लेने का फैसला किया, वरना वैसे भी रिव्यू बर्बाद ही होने थे.

ये भी पढे़ं : Rohit Sharma : ‘भारत में आकर भी..’ पिच पर किचकिच करने वालों को रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया केपटाउन टेस्ट इतिहास में दर्ज हो गया है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने पहली बार जीत दर्ज की है. इसी के साथ ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मुकाबला बन गया है. इस मुकाबले में कुल 107 ओवर यानि 642 गेंदें फेंकी गईं. इसी के साथ गेंदों के हिसाब से ये सबसे छोटा मैच बन गया है. 





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments