Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNationalAaj Ka Mausam: दिल्‍ली-NCR जमा देने वाली सर्दी के लिए हो जाएं...

Aaj Ka Mausam: दिल्‍ली-NCR जमा देने वाली सर्दी के लिए हो जाएं तैयार, बारिश-तेज हवा बढ़ाएगी ठंड, यूपी-राजस्‍थान-पंजाब में चलेगी गंभीर शीतलहर


नई दिल्‍ली : उत्‍तर भारत में कड़ी सर्दी झेल रहे लोग अभी और सर्द मौसम झेलने के लिए तैयार हो जाएं. पहाड़ी राज्‍यों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड और बढ़ने वाली है, खासकर राजस्‍थान, हरियाणा, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश में. यहां अगले कुछ दिनों में शीत लहर नहीं, बल्कि गंभीर शीत लहर के हालात बन सकते हैं. वहीं, दिल्‍ली एनसीआर में भी ठंड का प्रकोप और तेज होने वाला है, क्‍योंकि यहां अगले कुछ दिनों में झमाझम बारिश शुरू होने वाली है. बारिश के कारण यहां सर्द मौसम और भी ज्‍यादा सर्द रूप ले लेगा. बारिश के साथ तेज ठंडी पछुआ हवाएं भयंकर ठंड का आलम बनाने वाली हैं.

राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में चलेगी गंभीर शीतलहर
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्‍काईमेट का आज का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि के तहत उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति जारी रह सकती है.

उत्तर प्रदेश में बनेगी कोल्ड डे की स्थिति
उत्तर प्रदेश में तो कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. एजेंसी का कहना है कि पूर्वी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर शीत लहर की स्थिति संभव है.

9 जनवरी को दिल्‍ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश
दिल्‍ली एनसीआर के मौसम की बात करें तो उसका कहना है कि बीता गुरुवार दिल्‍ली के लिए बहुत ज्‍यादा सर्द रहा. यहां सफदरजंग क्षेत्र में अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्‍यूनतम तापमान भी 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एजेंसी के मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिल्‍ली एनसीआर के लोग जमा देने वाली सर्दी के लिए तैयार हो जाएं. 9 जनवरी को दिल्‍ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होगी. इससे 11 जनवरी के बाद ही राहत मिलने की उम्‍मीद है.

इन-इन जगहों पर होगी बारिश
पूर्वानुमान में आगे कहा गया है कि लक्षद्वीप, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

Tags: Delhi Rain, Delhi weather, Imd, Mausam News, MP weather, Weather Update



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments